Moradabad आरोपी डॉक्टर और उसके साथियों पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल में नर्स से दुष्कर्म करने वाले आरोपी डॉक्टर शाहनवाज और उसके दोनों सहयोगियों पर पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी. पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है. आरोपियों की कुंडली खंगालने के साथ ही पुलिस-प्रशासन की टीम उनकी संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है. माना जा रहा है कि आगामी दिनों में संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी हो सकती है.
कस्बा ठाकुरद्वारा में काशीपुर रोड तिकोनिया के पास डिलारी थाना क्षेत्र के गांव राजपुर केसरिया निवासी डॉ. शाहनवाज किराये के भवन में एबीएम नाम से अस्पताल चला रहा था. डिलारी थाना क्षेत्र के ही गांव निवासी एक युवती बीते दस माह से एबीएम अस्पताल में नर्स का काम कर रही थी. बीते शिनवार 17 की रात पीड़िता नर्स अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर थी. आरोप है कि उसी दौरान अस्पताल में काम करने वाली दूसरी नर्स मेहनाज उसके पास पहुंची और कहा कि तुम्हें डॉ. शाहनवाज बुला रहे हैं. पीड़िता ने उस समय जाने से मना कर दिया. बाद में मेहनाज दोबार उसके पास पहुंची तो वार्ड ब्वॉय जुनैद और मेहनाज पीड़िता को अस्पताल के ही ऊपरी मंजिल पर स्थित डॉ. जुनैद के कमरे में ले गए और उसे अंदर करके बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. बाद में आरोपी डॉ. शाहनवाज ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर उसे धमकी भी दी. इतना ही नहीं आरोपी वार्ड ब्वॉय जुदैन ने पीड़िता का चार्जिंग में लगा मोबाइल फोन छिपा दिया, जिससे वह किसी को सूचना तक नहीं दे सकी. एक तरह से आरोपियों ने पीड़िता को अस्पताल के अंदर बंधक बना रखा था. अगले दिन सुबह पीड़िता ने सीनियर नर्स के आने पर उसे जानकारी दी और घर पहुंच कर परिजनों ने आपबीती सुनाई. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने ठाकुरद्वारा थाने पर आरोपी डॉ. शाहनवाज, भगतपुर के गांव मानपुर सतराम निवासी नर्स मेहनाज और ठाकुरद्वारा के गोवतवाला निवासी वार्ड बॉय जुनैद के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस तीनों आरोपियों को उसी दिन हिरासतमें ले ली थी. को तीनों को कोर्ट में पेस कर जेल भेज दिया गया था. अब पुलिस आरोपियों पर और नकेल कसने की तैयारी तेज कर दी है. गैंगस्टर की कार्रवाई को पुलिस आरोपियों की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है. साथ ही उनके संपत्ति का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है. सारी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज करेगी. इसके अलावा गैंगस्टर एक्ट के तहत ही संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी कराई जाएगी.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क