×

Moradabad नकली करेंसी के साथ पूर्व नेशनल खिलाड़ी गिरफ्तार

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सहारनपुर एटीएस और शहर की क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली करेंसी को बाजार में चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके दो साथी फरार हैं. पकड़े गए आरोपियों में से एक एथलीट का पूर्व नेशनल खिलाड़ी रह चुका है. फरार आरोपियों की क्राइम ब्रांच तलाश कर रही है. आरोपियों से 77500 की नकली करेंसी, दो मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड और बाइक बरामद की गई है.

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मंगलावर रात एटीएस सहारनपुर व जनपद क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड से घेराबंदी कर नकली करेंसी के साथ आरोपी फुलेंद्र उर्फ कोच निवासी पंजाबी नुमाइश कैम्प वाली गल थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर व सद्दाम निवासी गांव नवादा थाना सरसावा जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया है.

गैंग के दो साथी सलीम निवासी हुसैनाबाद भनवाडा थाना बुढ़ाना व मुजम्मिल निवासी अज्ञात फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे नकली करेंसी फरार साथियों से लेकर आते थे. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है. गिरफ्तार आरोपियों से बरामद हुए मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है.

एसपी सिटी ने बताया कि नकली करेंसी को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा. गिरफ्तार दोनों आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है. गिरफ्तार आरोपियों से आरोपियों से पांच सौ रुपये के 155 जाली नोट (कुल 77500 रुपए) बरामद किए गए हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है.

कार से टकराकर पलटी रोडवेज बस,  घायल

ये हुए घायल

अभिनव अग्रवाल निवासी मेरठ, एलिना निवासी मेरठ, अनिरुद्ध निवासी मेरठ, गौतम निवासी मेरठ,पीहू निवासी मेरठ, आयशा निवासी सिवालखास, अबरार निवासी सिवालखास्, जयवीर सिंह निवासी सिवालखास, मीनू निवासी महम्मदपुर गाजियाबाद, अभीर निवासी बागपत, आशा निवासी मुजफ्फरनगर आदि लोग रहे.

 

 

मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क