×

Moradabad कुंदरकी के किसानों ने गो संरक्षण को दिए 11.57 लाख
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कुंदरकी ब्लाक के किसानों ने गो संवर्धन गो संरक्षण के लिए 1157101 रुपए का योगदान दिया है. प्रधानों ने मिल कर जिलाधिकारी से कहा कि वह गोसंरक्षण में सदैव सहयोग करने को तैयार हैं. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने ग्राम प्रधानों से संवाद मे कहा कि उनका सहयोग बहुत अमूल्य है.
गो अश्रय स्थल बन कर तैयार होने के बाद एक गो आश्रय स्थल से दस दस ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा. कुंदरकी ब्लाक के ग्राम प्रधानों ने सामूहिक रूप से गो संवर्धन के लिए 1157101 का चेक डीएम को सौंपा. समाजसेवी अब्दुल्ला पठान ने एक लाख 1 हजार का चेक गो संवर्धन के लिए दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि सोलह गो वंश आश्रय स्थल नवंबर तक बन कर तैयार हो जाएंगे. गोवंश संरक्षण होने से सड़कों पर छुट्टा पशु नहीं घूमेंगे. ग्राम प्रधानों को ही इन गो आश्रय स्थलों के सुपरविजन का काम सौंपा जाएगा. इसके साथ ही गांवों में श्रेणी 5 व 6 की जमीन पर कब्जे हटवा कर वहां चारे की व्यवस्था की जाएगी. जिससे सड़कों पर गोवंश नहीं दिखाई दे. उन्होंने कहा कि तमाम लोग लगातार सहयोग कर रहे हैं.


डीएम ने इस्लामनगर और भटावली में देखी जमीन
डीएम ने मुरादाबाद के ग्राम इस्लाम नगर और भटावली में ग्राम समाज की भूमि पर गोशाला बनवाने को अवलोकन किया. इस्लाम नगर में 1.500 हेक्टेयर,भटावली में 1.995 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध बताई गई. इसे गोशाला के लिए उपयोगी माना गया है. जल्द ही डीएम इस पर फाइनल मुहर लगाएंगे.


मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क