×

Meerut  कांशीराम कॉलोनी में महिला की हत्या, दोनों शराब पीकर करते थे हंगामा 
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  लोहियानगर थाने की कांशीराम कालोनी में महिला की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप महिला के पति पर लगा है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मायके पक्ष की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है. हत्या के पीछे की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. 


कांशीराम कालोनी में महबूब अपने परिवार के साथ रहता है. परिवार में पत्नी रेशमा के अलावा चार बच्चे भी रहे.  सुबह पड़ौसियों को सूचना मिली कि रेशमा की मौत हो गई है. रेशमा का शव बैड पर पड़ा था और पति महबूब मौके से गायब था. सूचना पर इंस्पेक्टर लोहियानगर कृष्णपाल सिंह मौके पर आ गये. कुछ ही देर में सीओ कोतवाली अमित कुमार राय भी पहुंच गये. छानबीन में सामने आया कि रेशमा का दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की गई है. इसके निशान भी गले पर मिले हैं. आस पड़ौस से पूछताछ में सामने आया कि महिला का अपने पति से कई दिन से विवाद चल रहा था. चर्चा है कि महबूब किसी अन्य महिला के संपर्क में था, जिसका रेशमा विरोध जताती थी. बेटी की मौत की सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग भी आ गये. उन्होंने महबूब के खिलाफ तहरीर दे दी. लोहियानगर थाने में पहला हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने महबूब को दबोच लिया.
दोनों शराब पीकर करते थे हंगामा पुलिस को शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि महबूब और रेशमा दोनों नशे का कारोबार करते थे. यही नहीं वह दोनों नशा भी करते थे. नशे में धुत होने के बाद अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था.  देर रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ. लोगों ने रेशमा के चिल्लाने की आवाज भी सुनी लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया.
मायके पक्ष की तहरीर पर लोहियानगर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के पीछे पारिवारिक कलह सामने आ रही है.
- अमित कुमार राय, सीओ कोतवाली


मेरठ न्यूज़ डेस्क