×

Meerut  बहराइचतेंदुए के हमले में महिला घायल

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सुजौली रेंज से लगे गांवों में वन्यजीवों का हमला थम नहीं रहा है.  की महाराज सिंह नगर में घुसे तेंदुए ने पांच घंटे के अंदर चार बिकरियों को निवाला बना लिया. शौच को खेत जा रही अधेड़ महिला पर हमला कर दिया. उसके साथ मौजूद अन्य महिलाओं ने शोर मचाया. जिसके बाद तेंदुआ महिला को छोड़कर जंगल में भाग गया. गर्दन व पैर में गहरे जख्म से हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर रेंजर व अन्य कर्मी भी मौके पर पहुंचे हैं.

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज में बाघ व तेंदुए के हमले अचानक बढ़ गए हैं.  की रात महाराजसिंह नगर के खैरीपुरवा निवासी कमलेश पुत्र रामायण के घर में देर रात तेंदुआ पहुंच गया. परिजन सोए हुए थे, बकरी को दबोचने पर आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुली, तब तक बकरी की मौत हो चुकी थी. इसके बाद अशोक कुमार पुत्र श्यामलाल के घर में पहुंचे तेंदुए ने एक बकरी को जबड़े में दबोच कर उठा ले गया. हांका लगाने पर तेंदुआ जंगल की ओर भा गया.  की भोर करीब साढ़े पांच बजे महाराज सिंह नगर की 52 वर्षीय भगौती देवी पत्नी सुदामा शौच के लिए खेत जा रही थी. घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया. महिला के साथ गई अन्य महिलाओं का चीख पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों के हांका लगाते हुए पहुंचने से महिला की जिंदगी बच गई. चेहरे, गर्दन व पैर में पंजा लगने से रक्तस्राव होने लगा. प्रधान संजय कुमार आनन-फानन में घायल को सीएचसी मोतीपुर ले गए.

रक्तस्राव कम न होने पर प्राथमिक इलाज के बाद पीड़िता को लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. सूचना मिलने पर रेंजर रोहित कुमार यादव, डिप्टी रेंजर मनोज कश्यप वन दरोगा राघवेंद्र, एसटीपीएफ के जवान दद्दन यादव समेत वन कर्मी भी प्रभावित गांव पहुंचे. ग्रामीणों को सतर्क रहने का सुझाव दिया गया है. कांबिंग कर निगरानी के लिए टीम लगाई गई है. हालांकि लगातार हो रहे हमले को लेकर गांव के लोग भी दहशतजदा हैं.

 

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क