Meerut नेपाली नौकर पुलिस के लिए बने सिरदर्द
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क नेपाली नौकर पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं. पिछले कुछ समय में ऐसी कई वारदात हुई हैं, जिनमें सीधी भूमिका नेपाली नौकरों की निकलकर सामने आई है. ताजा मामला नौचंदी का है, जहां एक बड़ी वारदात होते होते बची. फिलहाल पुलिस की टीमें आरोपी नौकरों की तलाश कर रही है. एसएसपी ने सर्विलांस टीम को भी लगाया है.
यह पहला मामला नहीं है, जब नेपाली नौकरों द्वारा वारदात की गई है. नवंबर, 22 में इनसे जुड़ा पहला बड़ा मामला सामने आया है, जिसने सनसनी फैला दी थी. टीपीनगर क्षेत्र में नेपाली नौकर शादी वाले घर में करोड़ों की लूटपाट कर फरार हो गए थे. पुलिस को नेपाल तक की दौड़ लगानी पड़ी. इससे पहले नेपाली नौकरों ने ही रेलवे रोड में एक डाक्टर के घर बड़ी वारदात की और नेपाल फरार हो गये. अब नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रत्त्ीनगर सेक्टर छह में सर्राफा कारोबारी मुदित अग्रवाल के घर लूट की वारदात कर नेपाली नौकर फरार हो गये हैं.
देखा जाए तो यह घटनाक्रम भी टीपीनगर में कारोबारी के शादी वाले घर में हुई वारदात से मिलता जुलता है. उसमें भी कारोबारी का परिवार बाहर गया था. इसमें भी सर्राफ का परिवार मालदीव घूमने गया था और घर पर बुजुर्ग मां-बाप रहे. नेपाली नौकरों ने वारदात करने के लिए चौकीदार को बेहोश किया और फिर घर में घुस गये. अभी उनके हाथ 22 हजार रुपये व एक चेन ही लगी थी कि कुत्ते की आंख खुल गयी. कुत्ते के भौंकने के कारण जाग हो गयी और नौकरों को भागना पड़ा. फिलहाल पुलिस की दो टीम इस मामले में जांच कर रही हैं. इसमें उस नौकर की भूमिका भी जांची जा रही है, जिसने अपनी जगह प्रेम को यहां लगवाया था. अभी तक नेपाली नौकरों से जुड़ी जितनी भी घटनाएं हुई हैं, उन्होंने पुलिस टीमों के पसीने छुड़ाने का काम किया है. अब देखना यह है कि क्या इस मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाती है या नहीं.
एसएसपी सजवाण ने बताया कि सर्विलांस टीम एक्टिव कर दी गई है. सीसीटीवी से उनकी सही लोकेशन निकालने का प्रयास हो रहा है. लोकल पुलिस का सहयोग लेकर नेपाल बार्डर तक सतर्कता बढ़ा दी गई है.
मेरठ न्यूज़ डेस्क