×

Meerut  गोरखपुर ने जीती महिला हॉकी चैंपियनशिप

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  खेल निदेशालय के तत्वाधान में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही राज्य महिला हॉकी प्रतियोगिता, गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम ने लखनऊ मंडल को पराजित कर अपने नाम कर ली. स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर ने लखनऊ मंडल को 2-1से पराजित किया. चैंपियनशिप की ट्रॉफी गोरखपुर को तो उप विजेता का खिताब लखनऊ मंडल को दिया गया.

फाइनल मुकाबले में लखनऊ मण्डल की ओर से मैच के 31वें मिनट में रंजना केसरी ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर 1-0 की बढ़त दिला दी. जवाब में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर की ओर से 40वें मिनट में अरिका कुमारी ने पेनाल्टी कार्नर से गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया. मैच के 49वें मिनट में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर की टीम की ओर से वैशाली ने एक शानदार फील्डगोल कर टीम को 2-1 के अंतर से बढ़त दिला दी. अन्त तक यही स्कोर कायम रहा और स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर को विजेता घोषित कर दिया गया. इससे पहले सेमी फाइनल के मुकाबले खेले गए. पहला सेमीफाइनल मुकाबला गोरखपुर और लखनऊ मंडल के बीच खेला गया. इसमें लखनऊ मंडल ने गोरखपुर मंडल को 6-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई. दूसरा सेमीफाइनल स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और मेरठ मंडल के बीच खेला गया. इसमें गोरखपुर ने मेरठ को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. मुख्य अतिथि पूर्व ओलंपियन सैयद अली व रंजना गुप्ता ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया. क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी अजय कुमार सेठी ने मुख्य अतिथि, खिलाड़ियों तथा उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया. इस मौके पर मंजू बिष्ट, साधना सिंह, हरप्रिया, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुमुद तिवारी, ऋषि कुमार, लता चैधरी, आस्था राय आदि मौजूदरहे.

 

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क