×

Meerut  जयभीम नगर में नशे में धुत युवकों का उत्पात

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  भावनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत जयभीम नगर में दोपहर नशे में धुत आधा दर्जन से अधिक युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथ में छुरा व लोहे की रॉड लेकर पहुंचे युवकों ने दिन दहाड़े कई घरों में तोड़फोड़ कर दहशत फैला दी. भीड़ ने ललकारा तो आरोपी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए फरार हो गए. एक आरोपी दबोचा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

घटना दोपहर ढाई बजे की है. करीब आधा दर्जन से ज्यादा युवक नशे की हालत में जयभीम नगर में पहुंचे. किसी के हाथ में छुरा था तो किसी ने लोहे की रॉड ले रखी थी. एक ने कपड़े में पत्थर बांध रखा था. अचानक आपस में गाली गलौज करते हुए इन युवकों ने आस पास के घरों पर पत्थर फेंकने शुरु कर दिए. कई घरों में लगी खिड़की के शीशे चकनाचूर कर दिए तो घर के दरवाजों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. एकाएक हुई इस घटना से लोगों में अफरातफरी मच गयी. महिलाओं ने बच्चों को घर में लेकर दरवाजे बंद कर लिए. गालियां देकर इन युवकों ने हवा में छुरे लहराकर लोगों को ललकारना शुरु कर दिया. लोग इसकी वजह समझ नहीं पा रहे थे. तभी पास ही रहने वाले कन्हैया के परिवार ने शोर मचा दिया. पता चला कि जो पत्थर फेंका गया वह उनके घर में उस पलंग पर जाकर गिरा, जहां मासूम सोया हुआ था. इसके बाद लोगों की भीड़ घरों से निकल आयी. उन्होंने नशेड़ी युवकों को ललकारा तो वह भागने लगे. तभी एक आरोपी को लोगों ने दबोच लिया और उसकी धुनाई शुरु कर दी. सूचना पाकर भावनपुर और मेडिकल थाने की पुलिस आ गयी और आरोपी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में सामने आया कि इन युवकों की बाहर किसी से लड़ाई हुई थी. इन्हें काफी पीटा गया, जिसका गुस्सा इन्होंने गली में आकर निकाला.

तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. - डा. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात, मेरठ.

पति-पत्नी में घमासान ससुर पर धारदार हथियार से हमला

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर में चाय बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच रात जमकर मारपीट हुई. बीच बचाव के लिए पहुंचे ससुर पर भी दामाद ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.

सद्दीकनगर निवासी लियाकत ने कुछ साल पहले अपनी बेटी रूबी का निकाह श्याम नगर निवासी बिलाल के साथ किया था. रात करीब 9 बजे चाय बनाने को लेकर रूबी और बिलाल में जमकर मारपीट हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि रूबी ने अपने परिजनों को फोन करके बुला लिया. रूबी के पिता लियाकत ने मारपीट का विरोध किया तो बिलाल से हथियार से लियाकत पर हमला कर दिया.

 

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क