×

Meerut  डॉक्टर का मोबाइल हैक कर जानने वालों से मांगे 45-45 हजार रुपये

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  साइबर अपराधियों ने मेरठ के डॉक्टर आशीष जैन का मोबाइल कोरियर डिलीवरी कराने के बहाने हैक कर लिया.डॉक्टर के मोबाइल में मौजूद सभी नंबरों पर एक साथ साइबर अपराधियों ने 45 हजार रुपये की मदद का मैसेज कर दिया.हालांकि, डॉक्टर के पास उनके एक परिचित का कॉल आया और उन्हें मोबाइल हैक किए जाने की जानकारी लग गई.डॉक्टर ने तुरंत अपना खाता और तमाम कार्ड ब्लॉक करा दिए.सोशल मीडिया से परिचितों को साइबर क्राइम के बारे में सूचना देकर अलर्ट कर दिया.साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की गई है।

डॉ. आशीष जैन की ईव्ज पेट्रोल पंप के पास पैथलॉजी लैब है.उन्होंने बताया कि उनके फोन पर  सुबह 11 बजे कॉल आया और कालर ने बताया कि उनके नाम से पार्सल घर पर डिलीवर करना है.डिलीवरी ब्वॉय मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन संपर्क नहीं हो रहा है.उसने डिलीवरी ब्वॉय का नंबर उन्हें नोट कराया और कहा नंबर डायल करने के बाद हैश का बटन दबा दें.डॉ. आशीष ने ऐसा ही किया और डॉ. आशीष का फोन साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया.डॉ. आशीष के करीब ढाई हजार नंबरों पर एक साथ मदद का मैसेज भेज दिया और लिखा कि 45 हजार रुपये खाते में भेज दें.फोन हैक के खुलासे पर डॉ. आशीष ने बैंक खाते, सारे कार्ड और अपना नंबर भी बंद कराया.अपने बेटे से सारे आईडी पासवर्ड भी बदलवाए।

साइबर अपराधियों ने तीन बार भेजे मैसेज

साइबर अपराधियों ने सबसे पहला मदद वाला मैसेज 11.30 बजे भेजा था.दूसरा मैसेज 1.30 बजे और तीसरा मैसेज 2.30 बजे भेजा गया.इससे पहले डॉ आशीष ने सभी को पहले ही अलर्ट कर दिया था।

अलर्ट होने से बच गए

डॉ. आशीष जैन ने सबसे पहले अपना बैंक खाता फ्रीज कराया.इसके बाद कोई लेनदेन नहीं हो पाया.न ही कोई बैंक मैसेज आया.साइबर अपराधी कोई घटना नहीं कर पाए.डॉ.आशीष ने साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की है.थाना पुलिस और साइबर थाने को भी सूचना दी गई है।

 

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क