Meerut पांच किलोवाट कनेक्शन के लिए भटक रहे उपभोक्ता
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क शहर के आउटर एरिया में थ्री-फेस लाइन नहीं है. इससे उपभोक्ताओं को पांच किलोवाट बिजली कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है. परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र से लेकर अधिशासी अभियंता तक शिकायत कर चुके हैं. इसके बावजूद सिंगल फेस से थ्री-फेस लाइन नहीं खींची गई. नतीजतन दुबग्गा, गुड़म्बा, नादरगंज, बिजनौर की अधिकांश कॉलोनियों में लो-वोल्टेज व बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है.
दुबग्गा के बसंतकुंज उपकेंद्र के अंतर्गत शाहपुर में सिंगल फेस बिजली सप्लाई है. इससे ऐसे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत हो रही है, जिन्हें पांच किलोवाट व अधिक लोड का कनेक्शन लेना है, लेकिन थ्री-फेस लाइन न होने के कारण नहीं मिल सका. वहीं नादरगंज, बिजनौर, कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट के पीछे की कॉलोनियों में भी सिंगल फेस बिजली लाइन है. इससे बिजली की मांग बढ़ने पर लो-वोल्टेज की समस्या रहती है. इसके अलावा बिजली के तार टूटने की घटनाएं होती है. इसके बावजूद विभाग ने बिजनेस प्लान व आरडीएसएस योजना में सिंगल लाइन से थ्री-फेस लाइन नहीं बदली. वंदना चौधरी ने बताया कि दो किलोवाट से पांच किलोवाट का कनेक्शन लेना चाहते हैं, लेकिन कॉलोनी में थ्री-फेस लाइन नहीं है. शिकायत के बाद जूनियर इंजीनियर मौके पर पहुंचकर सर्वे किया. इसके बावजूद न ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई और न सिंगल फेस से थ्री-फेस लाइन बदली गई. गुड़म्बा स्थित बालाजी ग्रीन सिटी के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में सिंगल फेस लाइन है.
यदि किसी इलाके में थ्री-फेस लाइन नहीं है तो बिजनेस प्लान व आरडीएसएस योजना में काम कराया जाएगा. जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सप्लाई मिल सके.
पीके सिंह, एक्सईएन, बीकेटी डिवीजन, लेसा
मेरठ न्यूज़ डेस्क