×

Meerut  आरोप पुलिस ने लूट की रिपोर्ट गुमशुदगी में दर्ज कराई

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  रुकमणी विहार वृंदावन निवासी कथाकार विश्वकर्मा मिश्रा उर्फ सत्यम मिश्रा के साथ हुई लूट की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद भी वृंदावन पुलिस द्वारा दर्ज नहीं किया जा रहा है. पुलिस लगातार घटना को छुपाने में लगी है.

दर-दर को ठोकरें खा रहे कथाकार ने अंतत मामले की शिकायत जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन से करते हुए न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित कथाकार का आरोप है कि उससे पैदल जाते समय घर से चंद कदमों की दूरी पर रुकमणी विहार गोल चक्कर के समीप पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने छीना-झपटी कर मोबाइल लूट लिया. बैग को भी छीनने की कोशिश की गई मगर उसने काफी जद्दोहद कर बैग नहीं छोड़ा, जिससे उसका बैग लुटने से बच गया. बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूट कर तेजी से भाग निकले. घटना को सूचना यूपी डायल 112 को दी गई. सूचना पर पहुंची पीआरवी ने मौका मुआयना कर वृंदावन थाने रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी. पीड़ित तत्काल थाना वृंदावन पहुंचा. घटना से अवगत कराया. पुलिस ने मोबाइल लुटेरों को हर हाल में पकड़ने का भरोसा भी दिलाया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की. जब वह अगले दिन थाना वृंदावन पहुंचा तो पुलिस चौकी प्रभारी केशव धाम अमित कुमार ने मोबाइल गुम होने की तहरीर देने की कह दी. आरोप है कि पीड़ित ने इससे इनकार कर दिया तो चौकी प्रभारी ने एक फार्म पर हस्ताक्षर करवा लिए. थोड़ी देर बाद ही पीड़ित कथाकार की मोबाइल की गुमशुदगी का कागज पकड़ा दिया गया.

इसके बाद वह लूट की तहरीर को थाने में छोड़ कर अपने घर चला आया. उसने इसकी शिकायत एसएसपी से फोन पर की. एसएसपी के पीआरओ ने फोन पर वार्ता करने के बाद प्रभारी निरीक्षक वृंदावन से बात कर रिपोर्ट दर्ज करवाने का भरोसा दिलाया. पीड़ित ने थाने के अलावा प्रभारी निरीक्षक वृंदावन के सरकारी मोबाइल फोन पर भी लूट की तहरीर भेजी, लेकिन वृंदावन पुलिस पर कोई असर नहीं हुआ. पीड़ित ने असल घटना का भरोसा दिलाने के लिए पुलिस से सीसी टीवी चेक करने को भी कहा, जिससे लूट की घटना का खुलासा हो सके. मगर पुलिस ने पीड़ित से कह दिया कि घटनास्थल रुकमणी विहार गोल चक्कर वृंदावन पर लगे सीसी टीवी कैमरे नगर निगम के हैं. हम उनको चेक नहीं कर सकते हैं. पीड़ित का आरोप है कि चौकी प्रभारी केशव धाम अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना वृंदावन रवि त्यागी उनकी रिपोर्ट को जानबूझ कर दर्ज नहीं होने दे रहे हैं. थक हार कर उसने सारी घटना की शिकायत जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन से कर न्याय मांगा है.

 

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क