×

Meerut  10 लाख न मिलने पर सिपाही ने तोड़ी शादी
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  दहेज में 10 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। युवती पक्ष ने तहरीर दी है। दिनभर चले विवाद के बाद शाम को दोनों पक्षों में समझौता हो गया। वहीं लड़की पक्ष दूसरी जगह शादी करने की तैयारी कर रहा है.

सरधना रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक लखनऊ में पीएसी में आरक्षक के पद पर तैनात है। कांस्टेबल की शादी मुजफ्फरनगर के एक गांव की लड़की से तय हुई थी. दोनों पक्षों ने तय किया था कि शादी कंकरखेड़ा में ही होगी। दुल्हन के पिता ने पुलिस को बताया कि शाम वह रिश्तेदारों के साथ मंडप पर पहुंचा था, लेकिन उसमें ताला लगा हुआ था. उसने दूल्हे को बुलाया तो उसने 10 लाख रुपये मांगे। लड़की पक्ष ने किसी तरह सात लाख रुपये का इंतजाम किया। आरोप है कि दूल्हे की बहन ब्यूटी पार्लर गई और दुल्हन को धमकाया और बाकी तीन लाख रुपये की मांग की. विवाद बढ़ने पर सिपाही ने शादी से इंकार कर दिया।

मेरठ न्यूज़ डेस्क