×

Mathura  हादसों में महिला सहित दो की मौत, तीन घायल

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  यमुना एक्सप्रेस वे पर की तड़के एक कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई. घटना में कार सवार महिला की मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सुरीर कोतवाली क्षेत्र में गोवंश से टकरा कर बाइक सवार की मौत हो गई.

बुद्ध विहार फेस 1 नई दिल्ली निवासी शिवकांत अपनी मां मिथलेश, पत्नी अंशु, बेटी वेदिका के साथ होंडा अमेज कार में सवार होकर नोएडा से आगरा की ओर जा रहे थे. तड़के करीब तीन बजे यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 92 थाना मांट के समीप अचानक कार अनियंत्रित हो गयी और आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसमें 50 वर्षीय मिथलेश, शिवकांत, अंशु और वेदिका घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान मिथलेश की मौत हो गई.

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया. वहीं शिवकांत ने दुर्घटना को लेकर किसी भी पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया.

गाय से टकराकर बाइक सवार की मौत

थाना सुरीर क्षेत्र के अंतर्गत मथुरा नौहझील मार्ग पर तेहरा अंडरपास के निकट बेसहारा गोवंश से टकराकर बाइक सबार की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.बताया गया कि फरीदाबाद के सोतई, फतेहपुर निवासी जगदीश सिंह  की रात्रि अपनी रिस्तेदारी मे जा रहे थे. जैसे ही वह सुरीर के तेहरा अंडरपास के समीप पहुंचे, तभी वहां घूम रही गाय से उनकी बाईक टकरा गयी. बाइक टकराने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना इलाका पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया.

 

 

मथुरा न्यूज़ डेस्क