×

Mathura  श्मशान से महिला का शव लाकर कराया पोस्टमार्टम
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  महिला की हत्या कर शव जलाने की सूचना पर  देर रात पहुंची हाइवे पुलिस ने सतोहा श्मशान स्थल पर चिता के समीप रखे शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मायके पक्ष को भी सूचना दे दी.  शव का पोस्टमार्टम कराया गया. सुबह दोनों पक्ष थाने आ गये. मायके पक्ष ने इस बारे में कोई तहरीर नहीं दी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

थाना प्रभारी निरीक्षक हाइवे छोटे लाल ने बताया कि  देर रात करीब 1230 बजे किसी ने फोन पर सूचना दी कि कुछ लोग महिला की हत्या करने के बाद सतोहा मरघट में अंतिम संस्कार कर रहे हैं. इसपर पुलिस मरघट पर पहुंची . पूछताछ करने पर वहां लोगों ने बताया कि वह गांव गिरधरपुर के रहने वाले हैं. दोपहर करीब दो बजे ट्विंकल (23) पत्नी पिंटू कुमार की हृदयगति रुकने से मौत हो गयी थी. उसका अंतिम संस्कार करने लाये हैं.


मथुरा न्यूज़ डेस्क