×

Mathura  दो युवकों ने खाया विषाक्त पदार्थ,एक की हुई मौत

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  थाना वृंदावन की पुलिस चौकी रमणरेती क्षेत्र के अंतर्गत दो युवकों ने संदिग्ध हालात में विषाक्त पदार्थ खा लिया. इसमें से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर बताया जा रहा है. चर्चा है कि दोनों एक चर्चित संत के शिष्य हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना वृंदावन की पुलिस चौकी रमणरेती क्षेत्र के अंतर्गत सुनरख सोभार वन के पास गत 13  को पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में दो युवकों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन में भर्ती कराया. उपचार के कुछ देर बाद धीरज (22 वर्ष) ने दम तोड़ दिया. अजय (19) सुरेश निवासी नई दिल्ली का इलाज जारी है.

चर्चा है कि इलाजरत युवक ने बताया कि दोनों मित्र वृंदावन के एक संत के शिष्य हैं. उन्होंने बहुत मजबूरी में विषाक्त पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त करने का फैसला लिया. उसके दोस्त की मौत हो गई.

इस बारे में वृंदावन पुलिस से जानकारी की गई तो उसने जैंत थाने का मामला बता दिया, जबकि जैंत पुलिस मामले को वृंदावन थाने का बताती रही. पुलिस मामला संत से जुड़ा होने के कारम घटना को टालने का प्रयास कर रही है, जबकि ये चर्चा का विषय बनी हुई है.

 

एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 20 हजार

रुपए निकालने गये युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर 20 हजार रुपए निकाल लिये. पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

दुर्गापुरम, पानी घाट निवासी नंदूमाली  की सुबह रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल के बाहर लगे सेंट्रल बैंक के एटीएम से रुपए निकालने पहुंचा था. पांच हजार रुपए निकालकर वह जाने लगा तभी वहां खड़े एक शख्स ने उससे कहा कि आपका ट्रांजेक्शन कैंसिल नहीं हुआ है. उसने नंदू के हाथ से एटीएम कार्ड ले लिया और मशीन में लगाकर उसे वापस कर दिया.

 

मथुरा न्यूज़ डेस्क