Mathura 20 करोड़ से बदलेगी परिक्रमा मार्ग की सूरत, तीर्थ विकास परिषद की परियोजना को मिली मंजूरी
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मथुरा की पंचकासीय परिक्रमा मार्ग को संवारा जाएगा. पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में हो रहे अतिक्रमणों को हटाया जाएगा और मार्ग को पैदल चलने लायक बनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की 20 करोड़ की इस परियोजना को शासन से मंजूरी मिल गई है. जल्द ही परिक्रमा मार्ग के निर्माण का कार्य शुरु किया जाएगा. उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद की इस योजना को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण पूरा करेगा. इस परियोजना के अंतर्गत एक स्थान पर रेलवे लाइन के कारण अंडर पास बनाने की योजना है. परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह छांयादार पौधे भी लगाए जाएंगे.
बीते कई वर्ष के दौरान मथुरा की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग बहुत जर्जर हो चुका है. परिक्रमा मार्ग में जगह जगह गड्ढे, अतिक्रमण के साथ साथ साथ विद्युत खंभे बाधक बने हुए हैं. परिक्रमा मार्ग के जर्जर होने के कारण परिक्रमार्थियों के पैरों में छाले तक पड़ जाते हैं. श्रद्धालुओं की मांग पर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कराया गया. निरीक्षण के बाद उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने मार्ग को संवारने और सुधारने की योजना बनाई. इस योजना के अंतर्गत परिक्रमा मार्ग को दुरुस्त करने के साथ अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा. इसी योजना के अंतर्गत परिक्रमार्थियों की सुरक्षा के लिए भूतेश्वर अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा. इस निर्माण पर लगभग 5 करोड़ की लागत आने का अनुमान लगाया जा रहा है. भूतेश्वर से पहले शुरु होकर यह अंडरपास पोतरा कुंड पर निकलेगा.
उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने योजना पर 20 करोड़ रुपए के खर्च होने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया. विकास की इस परियोजना को शासन से मंजूरी मिल गई है. जल्द मथुरा परिक्रमा के विकास की योजना को शुरु कर दिया जाएगा.
मथुरा न्यूज़ डेस्क