×

Mathura  मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में छात्रा को बाल पकड़ कर पटका

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  ठाकुरगंज स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग छात्रा से पार्किंग में शोहदे ने छेड़छाड़ की. विरोध करने पर आरोपी ने बाल पकड़ कर छात्रा को जमीन पर गिरा दिया. यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है.

बाजारखाला मोतीझील निवासी युवती नर्सिंग की छात्रा है.  को वह जनरल ड्यूटी करके घर चली गई थी. शाम को वह नाइट ड्यूटी करने वाली सहमर्की छात्रा को फाइल देने कॉलेज आई थी. पीड़िता के मुताबिक लौटते समय वह पार्किंग में स्कूटी लेने गई थी. पार्किंग में पहले से ही एक युवक मौजूद था. जिसने छात्रा से गलत हरकत की.

विरोध करने पर बाल पकड़ कर पटक दिया. छात्रा के शोर मचाने पर गार्ड और अन्य लोग पहुंचे. जिन्हें आते देख शोहदा भाग निकला. वहीं, छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराते हुए परिवार को सूचना दी गई. मां ने बताया कि छात्रा को ऐरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

थाना प्रभारी ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपित युवक की पहचान की जा रही है. पुलिस आस-पास लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

सिपाही से पूर्व सैन्यकर्मी ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार

चिनहट में महिला सिपाही से रिटायर सैन्यकर्मी ने छेड़छाड़ की और शादी करने का दबाव बनाया. आरोपी ने करीब 12 नम्बरों का इस्तेमाल कर सिपाही को मैसेज भेजे थे. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. चिनहट निवासी महिला सिपाही के मुताबिक पूर्व सैन्यकर्मी पवन त्रिपाठी करीब नौ महीने से उसे परेशान कर रहा है.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा से छेड़छाड़

आशियाना मार्केट से सहेलियों संग खरीदारी कर घर लौट रही छात्रा के साथ शोहदे ने छेड़छाड़ की. विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज कर भाग निकला. गोरखपुर निवासी छात्रा लोहिया विधि विश्वविद्यालय में एलएलबी की छात्रा है. 18  को वह आशियाना मार्केट से खरीदारी कर लौट रही थी. काले रंग की बाइक से एक युवक पीछा कर छेड़छाड़ करने लगा.

 

 

मथुरा न्यूज़ डेस्क