×

Mathura  घरेलू कनेक्शन से बिजली चुरा रोशन थे गर्ल्स हॉस्टल

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  लेसा व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने  चिनहट में दो गर्ल्स हॉस्टल में छापा मारकर 29 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी. चिनहट के ईशानिका स्टेट, हासेमऊ निवासी शीला सिंह के घर पर छापा मारा तो एलटी लाइन से डायरेक्ट एक अतिरिक्त केबल जोड़कर वीवान गर्ल्स हास्टल में करीब 17 किलोवाट की बिजली चोरी करते पाया गया. इसी क्षेत्र में मनोज तिवारी ने एलटी लाइन से सीधे एक अतिरिक्त केबिल जोड़कर मीटर बाईपास कर गर्ल्स हास्टल में कनेक्शन कर रखा था. यहां लगभग 12 किलोवाट की विद्युत चोरी करते पाया गया. विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है

एस्टीमेट की राशि जमा फिर भी कनेक्शन नहीं

बिजली पोल एस्टीमेट की धनराशि जमा होने के बावजूद लेसा लोगों को बिजली कनेक्शन नहीं दे रहा है. इससे नाराज व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने  मध्यांचल विद्युत निगम के निदेशक (तकनीकी) नीरज स्वरूप से मुलाकात की. अपना व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय यादव ने बताया कि दुबग्गा उपकेंद्र के अंतर्गत वसीम अहमद ने औद्योगिक कनेक्शन के लिए एक  को 1,78,938 रुपये जमा कर दिए, पर अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ.

वहीं दुबग्गा उपकेंद्र के मौरा निवासी सुनील कुमार ने खसरा नम्बर-558 के लिए पोर्टल पर आवेदन किया तो विभाग ने 17,044 जमा कराकर आठ जुलाई को कनेक्शन दे दिया. उसी खसरा नम्बर पर सुजीत कुमार ने आवेदन किया तो इंजीनियरों ने 13,00,790 रुपये का एस्टीमेट अपलोड कर दिया. सलेमपुर पतौरा की पूजा शर्मा ने 24 जून को एफसीआई उपकेंद्र में घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन किया. परिसर से ट्रांसफार्मर की दूरी दो-तीन पोल की है पर विभाग ने 2,34,629 रुपये का स्टीमेट अपलोड कर दिया. वहीं दुबग्गा उपकेंद्र की सर्वेश कुमारी ने एक जून को 24,771 रुपये जमा किए थे. निदेशक ने सभी प्रकरणों की जांच कराकर दोषी कर्मचारियों व इंजीनियरों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

 

मथुरा न्यूज़ डेस्क