×

Mathura  टोल बचाने को चालक खतरे में डाल रहे सैकड़ों जिंदगानी
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  चंद रुपयों की खातिर वाहनों ने सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में डाल दी है। यकीन न हो तो फराह के आसपास तीन कट्स की पोजीशन देख लीजिए। इन वाहनों के संचालक इन कटों का उपयोग टोल से ठीक पहले गांवों में प्रवेश करने और अपना रास्ता तय करने के लिए करते हैं। इस तरह टोल में भुगतान की जाने वाली राशि की बचत होती है। जिन गांवों से ये वाहन गुजरते हैं वहां रास्ते में पैदल चल रहे महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग कई बार चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं.

टोल से पांच किमी पहले गांव बरारी से बैरी, यहां से सनौरा गांव होते हुए और कुरकंडा गांव से सनौरा होते हुए डेढ़ किमी पहले टोल से एक किमी आगे फातिहा गांव पहुंचते हैं. इससे उनका टोल बच जाता है। इसके अलावा तीसरे रूट के टोल से 200 मीटर पहले महुआन कट पर झंडीपुर से शाहपुर जाते हुए फराह फ्लाई ओवर ब्रिज के पास वाहन पहुंच रहे हैं. इन कटों से रोजाना दो सौ से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। करीब तीन साल पहले इन अवैध कटों से गुजरने वाले भारी वाहनों की चपेट में आने से एक बच्ची की भी मौत हो गई थी। कुर्कंडा में सड़क संकरी है। वाहनों की लाइन से सड़क बाधित है। इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उस दौरान टोल की तरफ से इन कटौतियों पर पाबंदी लगाई गई थी। लेकिन, अब फिर वही स्थिति बनी हुई है।

मथुरा न्यूज़ डेस्क