Madhubani हादसा में चकदह के बाइक सवार दो युवकों की मौत
बिहार न्यूज़ डेस्क खजौली-कलुआही मुख्य सड़क स्थित मध्य विद्यालय ठाहर के समीप नर्सरी के पास की देर रात एक अनियंत्रित बाइक सवार ने आम के पेड़ में टक्कर मार दी. बाइक मधुबनी से खजौली की ओर आ रही थी. इसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. एक युवक की मौत घटना स्थल पर हुई. जबकी गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत सदर अस्पताल मधुबनी में हुई.
पुलिस के अनुसार दोनों युवक चकदह का रहने वाला था. एक का नाम शेरा कुमार, दूसरे युवक का नाम सागर कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे खजौली पुलिस ने मृत युवक के शव एवं गंभीर रूप से जख्मी युवक को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. इस हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
बाइक से एक परिवहन विभाग का एक पंजीकृत प्रमाण पत्र पाया गया है. उस पर राकेश कुमार सिंह, वार्ड नम्बर-1 चकदह अंकित है. मौके पर पुलिस की 112 नम्बर की वाहन सहित थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, एसआई रामकुमार, एसआई जीतेश कुमार मिश्र, एसआई विनोद कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे.
कट्टा व दो बाइक संग एक धराया, तीन फरार
प्रखंड के भेजा थाने के महपतिया गांव में एक देसी कट्टा व दो बाइक के साथ एक युवक को ग्रामीणों ने धर-दबोचा, जबकि तीन युवक फरार हो गये. घटना रात 11:30 बजे की है.
ग्रामीणों की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर पुलिस बलों संग महपतिया गांव पहुंचे. वहां ग्रामीणों ने धराये युवक, एक देसी कट्टा तथा दो बाइक को पुलिस के हवाले कर दिया. धराये युवक की पहचान भेजा थाने के ही टेंगराहा गांव निवासी टुनटुन यादव(27) के रूप में की गई. जबकि फरार एक युवक महपतिया गांव का ही संदीप साहु बताया गया है. फरार अन्य दो युवकों की पहचान नहीं हो पाई है.
थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार टुनटुन यादव तथा फरार महपतिया गांव के संदीप साहु तथा दो अज्ञात के विरूद्ध आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
गिरफ्तार टेंगराहा के टुनटुन यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि फरार आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.
भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि रात महपतिया गांव से फोन आया कि गांव के ही संदीप साहु के घर के पास दो बाइक लगाकर चार युवक खड़ा होकर हो-हल्ला कर रहा है. साथ ही आने-जाने वालों के साथ गाली-गलौज कर रहा है. इसी बीच एक ग्रामीण ने हल्ला करने का कारण पूछा तो टुनटुन यादव कमर से देसी कट्टा निकालकर डराने लगा. फिर गांव के काफी लोग जमा हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने टेंगराहा गांव के टुनटुन यादव को पकड़ लिया. जबकि संदीप साहु सहित तीन लोग भाग गए.
मधुबनी न्यूज़ डेस्क