Madhubani वेल्डिंग के दौरान टैंकर फटा, मजदूर के उड़े चिथड़े
बिहार न्यूज़ डेस्क मोतीलाल हाई स्कूल चौराहे के पास दोपहर में वेल्डिंग के दौरान खाली टैंकर के ब्लास्ट होने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो वेल्डिंग मिस्त्रत्त्ी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को मझौलिया सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
टैंकर का चदरा उड़कर लगने से साइकिल से जा रहे मजदूर सतभिड़वा के दारोगा मुखिया (44) के चिथरे उड़ गये. सिर व बांह कटकर पांच सौ मीटर दूर जाकर गिरा. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, टैंकर पर बैठकर काम कर रहे वेल्डिंग मिस्त्रत्त्ी सिकंदर मियां और तूफानी मियां बुरी तरह घायल हो गये.घटना की भयावहता से आक्रोशित लोगों ने वहां खड़े तीन टैंकरों और चीनी मिल के डिस्टिलरी कार्यालय में तोड़फोड़ की. सूचना पर एसडीपीओ विवेकदीप, प्रशिक्षु डीएसपी अमरकांत व एसएचओ सह इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत करा डिस्टिलरी से बाहर निकाला.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया. प्रशिक्षु डीएसपी अमरकांत और एसएचओ अखिलेश मिश्र ने बताया कि साइकिल सवार गड़ासी पिटवाकर घर लौट रहा था. इसी दौरान टैंकर फटने से हादसे का शिकार हो गया. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.
जानकारी के अनुसार, डिस्टिलरी से नगालैंड की कंपनी का टैंकर इथेनॉल उठाव कर ले जाता है. उसी में से एक टैंकर का हाई स्कूल चौक के पास खराबी आने पर वेल्डिंग किया जा रहा था. इसी दौरान सतभिड़वा का मजदूर सिपाही मुखिया का पुत्र दारोगा मुखिया साइकिल से घर लौट रहा था. अचानक जोरदार आवाज के साथ टैंकर ब्लास्ट कर गया. साइकिल सवार की मौत से दो बेटियों समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
टैंकर ब्लास्ट से 10 किमी का इलाका थर्रा गया
मझोलिया. टैंकर फटने पर आवाज इतनी जोरदार थी कि 10 किलोमीटर का इलाका थर्रा उठा. चीनी मिल कॉलोनी और निकटवर्ती गांव के लोग भयभीत हो गये. यहां लोगों को भूकंप जैसा झटका महसूस हुआ. पलंग से लेकर मकान तक आवाज के कारण हिल गये. किचन में रखे बर्तन इधर-उधर गिर गये. हाई स्कूल चौराहे पर स्थित बरगद के पेड़ की टहनियां पत्तों समेत झड़कर गिर गये. पास में स्थित सार्वजनिक शौचालय की छत पर फटे हुए टैंकर का चदरा गिरा.
ढक्कन बंद में ही वेल्डिंग, गैस भरने से हुआ ब्लास्ट
लोगों ने बताया कि वेल्डिंग करने के दौरान मिस्त्रत्त्ी ने टैंकर का ढक्कन नहीं खोला था. ढक्कन खोलकर वेल्डिंग करने पर टैंकर फटने की आशंका नहीं होती. कड़ी धूप में ढक्कर बंद में वेल्डिंग करने से टैंकर में गैस भर गयी. इसी वजह से लोगों ने टैंकर में ब्लास्ट होने की आशंका जताई है. घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ मझौलिया
मझौलिया. टैंकर ब्लास्ट होने के बाद मझौलिया का हाई स्कूल चौक पुलिस छवानी में तब्दील हो गया. एसडीपीओ सदर विवेक दीप, प्रशिक्षु डीएसपी अमरकांत, थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र, सीओ राजीव रंजन, मुखिया सत्यप्रकाश, भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमल मुखिया, पूर्व मुखिया हरिशंकर शर्मा समेत सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे. यहां शांति व्यवस्था बनाए रखने की पहल की जा रही है.
मधुबनी न्यूज़ डेस्क