×

Madhubani शराब कांड में फरार तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 
 

बिहार न्यूज़ डेस्क बासोपट्टी थाने की पुलिस के द्वारा  की रात को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब कांड में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया. यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि बासोपट्टी पूर्वी गांव निवासी डोमा राम के पुत्र विजय राम के विरुद्ध पूर्व में शराब तस्करी को लेकर कांड संख्या 181/23 दर्ज किया गया था.
उन्हें घर से गिरफ्तार किया गया. वही लौठवा गांव निवासी मो इस्लाम के पुत्र मो अरबाज उर्फ मेहटा के विरुद्ध पूर्व में शराब तस्करी को लेकर कांड संख्या 237/23 दर्ज किया गया था. हरलाखी थाना क्षेत्र के बेलाटोल गाँव निवासी देवनारायण यादव के पुत्र लक्ष्मण यादव के विरूद्ध पूर्व में शराब तस्करी मामले में कांड संख्या 177/23 दर्ज किया गया था. तीनों अभियुक्तों को उसके घर से  की रात को गिरफ्तार कर लिया गया.


 मेडिकल चेकअप के बाद तीनो अभियुक्तों को कानूनी प्रक्रिया करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
वाहन चेकिंग में काटे 22 हजार का चालान
बासोपट्टी थाना की पुलिस दिन रात जगह बदल-बदल कर वाहन चेकिंग किर रही है. साथ ही रोको टोको अभियान भी चलाया जा रहा है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बासोपट्टी थाना के समीप कलुआही-बासोपट्टी मुख्य मार्ग स्थित थाना चौक स्थित वाहन चेकिंग करते देखा गया इस दौरान पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख बाइक चालको में हड़कंप मच गया.वहीं कई वाहन चालकों को रोककर बाइक की डिक्की व कागजातों की जांच की गयी. साथ ही पुलिस के द्वारा बिना हेलमेट व बिना कागजात के बाइक चालकों से 22 हजार रुपये का चालान काटा गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर रोज जगह बदल बदल कर वाहन चेकिंग किया जा रहा है.
साथ ही क्षेत्राधिन बैंक, सीएसपी शाखा पर भी गस्ती तेज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा क्षेत्र के सभी गांवों में रात्रि गस्ती भी तेज कर दिया गया है.

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क