Madhubani सभी योजनाओं की रिपोर्ट अद्यतन करने के निर्देश
बिहार न्यूज़ डेस्क समाहरणालय के एनआईसी सभागार में डीएम मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे पंचायत सरकार भवन निर्माण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत निर्मित वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट, 15वीं एवं 6वीं वित्तीय आयोग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी से प्रखंडों के पंचायतों में संचालित योजनाएं के संबंध विभाग से प्राप्त लक्ष्य की उपलब्धि, विभिन्न योजना से कराएं जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति, संवेदकों से प्राप्त विपत्रों के आलोक में भुगतान की स्थिति, प्राप्त आवंटन के आलोक में व्यय की स्थिति, विभिन्न पंचायतों में किए जा रहे सोलर लाइट अधिष्ठापित कार्यों की अद्यतन स्थिति एवं अधिष्ठापित सोलर लाइट की अद्यतन स्थिति आदि के संबंध विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया. इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायतों तथा विभाग से पूर्व में प्राप्त आवंटित राशि में बचे राशि से पंचायतों में नयी योजना का चयन करने आदि विभागीय मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने, जहां योजना से संबंधित कार्य प्रक्रियाधीन है वहां यथाशीघ्र ही कार्य पूर्ण कराने, जहां कार्य पूर्ण हो गया है उस कार्य का गुणवत्ता की जांचोपरांत विपत्रों के सत्यापन के पश्चात् एक सप्ताह के अंदर संवेदकों को भुगतान सुनिश्चित कराने, सभी पूर्ण योजना का विभागीय पोर्टल पर अपलोड करान के पश्चात् अंकेक्षण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी राशि आवंटित की जाती है उसमें नियमों का पालन करते हुए काम करें.
योजनाओं को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया
इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सोलर लाईट से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. सरकार को इस योजना को धरातल पर लाने का जो मंशा है उसका पूर्ति आवश्य हो और इस योजना का कार्य सभी पंचायतों में शत प्रतिशत पूर्ण हो. वहीं निर्देशित किया कि यदि एजेंसी का काम संतोषजनक नहीं हो तो वैसे एजेंसी का भुगतेय योग्य राशि से खराब स्ट्रीट लाईट के राशि के समतुल्य राशि कटौती सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे.
मधुबनी न्यूज़ डेस्क