×

Madhubani बिना परमिट गिट्टी लदा हाइवा जब्त, केस

 

बिहार न्यूज़ डेस्क खजौली-कलुआही मुख्य सड़क पर  की रात पेट्रोल पंप के पास खनन पदाधिकारी संतोष कुमार, एसडीपीओ खजौली सदर मनोज राम एवं अपर थानाध्यक्ष रामकुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें कलुआही की ओर जा रही बिना परमिट का गिट्टी लोडेड हाईवा जब्त कर लिया गया. खनन पदाधिकारी संतोष कुमार के आवेदन पर हाइवा चालक एवं उसके मालिक पर केस दर्ज किया गया. वाहन मालिक पर 8 लाख 63 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

बाइक से कार टकराई, एक जख्मी

राजनगर के चिचरी कानूनगो चौक के पास बाइक व कार की टक्कर में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, कार राजनगर से बाबूबरही की ओर जा रही थी. जबकि बाइक भगवानपुर से राजनगर की ओर आ रही थी. उसी दौरान चिचरी कानुनगो कोसी नहर पुल के पास से गुजरते से दोनों की टक्कर हुई. घटना में बाइक सवार व्यक्ति जख्मी हो गया. तत्काल उसे ईलाज के लिए भेज दिया गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

युवती को अगवा करने के आरोप में छह नामजद

प्रखंड के भेजा थाने के एक गांव में एक युवती को अगवा करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहृता के पिता ने गांव के ही एक युवक सहित उसके छह परिजनों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया है. जिसमें लड़की के अपहरण की बतायी गयी है. भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि अपहृता की बरामदगी तथा अपहर्ताओं की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

 

मधुबनी न्यूज़ डेस्क