Madhubani महिला कबड्डी में कटिहार ने मधेपुरा को हराया
बिहार न्यूज़ डेस्क बनगांव में आयोजित नटखट खेल महोत्सव के बैनर तले आयोजित जिला क्षेत्र में पहली बार आयोजित 50वीं बिहार स्टेट सीनियर महिला कबड्डी चेंपियन प्रतियोगिता के नाक आउट प्रतियोगिता में सहरसा के खिलाड़ी ने सारण को 22 प्वाइंट से पराजित किया. सहरसा के खिलाड़ियों ने 32 तथा सारण के खिलाड़ी ने मात्र 10 प्वाइंट अर्जित की. वहीं नालंदा ने 30 पॉइंट अर्जित कर लखीसराय को 10 पॉइंट से पराजित कर सफलता प्राप्त की. वहीं वहीं मुजफ्फरपुर के टीम ने गया को तथा सीतामढ़ी ने दरभंगा को पराजित कर विजयी टीमों में अपना जगह बनायी. पटना के टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहली बार भाग लिए बक्सर के खिलाड़ी को 29 पॉइंट से तथा खगड़िया ने रोमांचक मैच में पूर्णिया के टीम को पराजित किया . लीग मैच के राज्य के सभी जिलों से आए खिलाड़ियों के 30 टीम में नाक आउट के लिए 16 टीम का चयन किया गया. इससे पूर्व लीग मैच में पटना ने गया, बेगूसराय ने सारण, कटिहार ने मधेपुरा, सीतामढ़ी ने खगड़िया, पूर्णिया ने प चम्पारण, दरभंगा ने बैशाली, बक्सर ने जहानाबाद, मुजफ्फरपुर ने बांका, लखीसराय ने समस्तीपुर, सिवान ने भागलपुर, बेगूसराय ने रोहतास, सारण ने मधुबनी, कटिहार ने औरंगाबाद, सहरसा ने मधेपुरा , पूर्णिया ने दरभंगा, प. चम्पारण ने बैशाली, मुजफ्फरपुर ने बक्सर, बांका ने जहानाबाद, लखीसराय ने भागलपुर, नालंदा ने नवादा के खिलाड़ियों को पराजित किया था. आयोजन समिति सदस्य व बनगांव नप के उप मुख्य पार्षद रुपेश कुमार कामत के अनुसार महोत्सव में 24 से आयोजित गर्ल्स वॉलीबॉल टीम में भागलपुर, खगड़यिा, बेगुसराय, मोकामा, सहरसा, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी के खिलाड़ी भाग लेंगे. वहीं फुटबॉल बालक टीम में बनगांव, सहरसा,, बरुआरी तथा पांचगछिया के टीम भाग लेंगे. महोत्सव स्थल पर राज्य कबड्डी के चेयरमेन, कुमार बिजय, रेफरी राणा रंजीत सिंह, अरुण कुमार, सहरसा के जिला सचिव आशीष रंजन, संरक्षक कुमोद चौधरी, भोला खां, अध्यक्ष शशिधर ठाकुर, अंशु, रोशन सहित अन्य मौजूद थे. प्रतियोगिता देखने काफी दुर से खेल प्रेमी ऑ रहे है. नटखट खेल महोत्सव को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह ब्याप्त है.
मधुबनी न्यूज़ डेस्क