Madhubani सड़क दुर्घटना में कांवरिया घायल,इलाज के दौरान मौत
बिहार न्यूज़ डेस्क तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया चौक के समीप की देर शाम अज्ञात वाहन ने तीन कांवरियों को ठोकर मार दिया.
आनन-फानन में गंभीर रुप से घायल कांवरिया कृष्णनंदन पाठक उर्फ विकास कुमार पाठक (21) को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट वार्ड संख्या 12 निवासी गणेश पाठक के पुत्र विकास कुमार पाठक के रुप में हुई है. मौत की सूचना पर पहुंची छतौनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि कांवरियों की टोली पैदल बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव को जलाभिषेक करने के लिए निकली थी. इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया. हालांकि दो अन्य घायलों की पहचान नहीं हो सकी है.
ट्रक ने ऑटो में मारी ठोकर गिरने से महिला की मौत
थाना क्षेत्र के दामोदरपुर के निकट एनएच 28 के बगल से को बरामद अज्ञात महिला के शव की पहचान की गयी .
महिला का नाम आभा देवी (40) पति अरुण पटेल ग्राम गरहिया थाना मधुबन का निवासी बताया जाता है. मृतका का मायका कल्याणपुर प्रखण्ड के मनीछपरा गांव में है.उक्त महिला अपने मायके से अपने ससुराल गरहिया टेंपो से जारही थी. दामोदरपुर गांव के निकट टेंपो में ट्रक ने ठोकर मारा जिसके कारण महिला टेंपो से सड़क पर गिरगयीं जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर होगयी. टेंपो महिला को सड़क पर छोड़ कर फरार होगया. वहीं ट्रक का ड्राइवर भी ट्रक छोड़ कर फरार होगया.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है, ट्रक को जब्त कर थाना लायी है. पुष्टि थाना अध्यक्ष आर के भट ने किया है. मृतक को तीन लड़की एक लड़का है. दो लड़की की शादी होचुकी है .
मधुबनी न्यूज़ डेस्क