×

Madhubani ओपीडी में नहीं थे डॉक्टर, गायब टीबी वार्ड प्रभारी से किया शोकॉज

 

बिहार न्यूज़ डेस्क डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने  सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने निरीक्षण में टीबी वार्ड प्रभारी डॉ. जीएम ठाकुर गायब मिले. अनुपस्थित टीबी वार्ड प्रभारी से शोकॉज भी किया. डीएम सबसे पहले ओपीडी भवन में गये. वहां पर टीबी ओपीडी में डॉक्टर के नहीं रहने पर नाराजगी जताई गई. दवा वितरण काउंटर पर मरीजों से फीडबैक लिया. साथ ही निबंधन काउंटर पर भी मरीजों व उसके परिजनों से फीडबैक लिया.

डीएम ने यह भी पूछा कि पुर्जा के दो रुपये से अतिरिक्त भी पैसा लिया जाता है तो मरीजों ने कहा नहीं. इसके बाद जांच घर में एक लैब तकनीशियन के छुट्टी पर चले जाने का साक्ष्य जमा करने को कहा है. जबकि स्किन विभाग के गेट में ताला लगा था. जिसपर स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यहां स्किन के विशेषज्ञ चिकित्सक अभी नहीं हैं. एनसीडी क्लिनिक, मेडिसिन, चाइल्ड, दांत, गायनिक, लेबर रूम, अल्ट्रासॉउन्ड केंद्र, एएनसी जांच केंद्र आदि का निरीक्षण किया. दवाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में ़फार्मसिस्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि आईपीडी में 317 तरह की दवा उपलब्ध है, जबकि ओपीडी में 214 तरह की दवा उपलब्ध थी.

मुख्य सचिव के निर्देश पर हुआ औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक औचक निरीक्षण मुख्य सचिव के निर्देश पर किया गया था. मेडिकल कॉलेजों में प्रमंडलीय आयुक्त, सदर अस्पताल में डीएम व अनुमंडल अस्पताल में अनुमंडल पदाधिकारी ने औचक भ्रमण का निर्देश था. इसलिए डीएम ने सदर अस्पताल का औचक भ्रमण किया. डीएम ने बताया कि 4 बिंदुओं पर भ्रमण किया गया. चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता की जांच, ओपीडी व आईपीडी में मरीजों व उनके परिजनों का फीडबैक शामिल है.

व दवा की उपलब्धता की जांच शामिल है.

सभी वार्ड के बाहर रोस्टर चिपकाने का दिया निर्देश

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सिविल सर्जन डॉ एसएन झा को निर्देश दिया कि सभी सम्बन्धित विभाग में चिकित्सकों व स्टाफ नर्स का रोस्टर चिपकाएं. साथ ही अल्ट्रासाउंड दो शिफ्ट में नियमित रूप से संचालित करें व ज्यादा से ज्यादा मरीजों का प्रतिदिन अल्ट्रासाउंड करें. कमसे कम 50 अल्ट्रासाउंड सदर अस्पताल में दोनों शिफ्ट में करवाएं ताकि मरीजों को उसी दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल जाय ना कि इलाज किसी दिन व अल्ट्रासाउंड किसी दिन हो.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क