×

Madhubani बकुआर गांव में पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव

 

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के बकुआर गांव स्थित आम के बगीचा से युवक का शव बरामद हुआ. शव आम के पेड़ से गमछा के बने फंदा से लटका था. की सुबह अलोगों ने खेत की ओर जा रहे थे तभी लोगों ने शव को लटका देखा. मृतक की पहचान रमण मुखिया (24 वर्ष) के रूप में हुई है. वह राजनगर के बड़हारा गौड़ गांव निवासी रामप्रसाद मुखिया का पुत्र था.

परिजनों के अनुसार रमण  की रात करीब 11.30 के आसपास शौच जाने की बात घर ने निकला. देर रात तक वापस नहीं आने पर हमलोग खोजबीन कर रहे थे. उसी दौरान करीब दो किमी दूर बकुआर गांव में उसकी लाश मिलने की जानकारी मिली. थानेदार सचिन कुमार ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. कुछ देर बाद फॉरेंसिक जांच टीम भी पहुंची और वैज्ञानिक जांच में जुट गई. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मामले में रामप्रसाद मुखिया के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानेदार ने बताया कि पहली नजर में जांच में आत्महत्या करने का अनुमान है. पुलिस छानबीन कर रही है.

उधर, इस घटना से परिवारवाले रो-रोकर बेहाल थे.

उत्पाद विभाग के कब्जे से तस्कर फरार

उत्पाद विभाग की पुलिस को चकमा देकर शराब तस्कर फरार हो गया. शहर के गांधी चौक के पास बलुवा टोल में घटना घटी. उत्पाद पुलिस शराब तस्कर को मेडिकल जांच के लिए रहिका ले जा रही थी.

नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग के कर्मी रंजीत पासवान के बयान पर शराब तस्कर पंकज कुमार यादव के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर की गई है. फरार तस्कर लदनियां थाना क्षेत्र के महुलिया गांव का निवासी है. प्राथमिकी के अनुसार  सुबह उत्पाद विभाग की कार्रवाई में स्कॉर्पियो से शराब की खेप ले जा रहा तस्कर पंकज कुमार यादव अपने सहयोगी लदनियां थाना के ही जोगिया निवासी मो. सलमान के साथ पकड़ा गया था.

इस गाड़ी से पुलिस ने 630 लीटर शराब बरामद किया था.

थानाध्यक्ष नेबताया कि  कोर्ट में पेशी से पूर्व शराब तस्कर को मेडिकल जांच कराने के लिए उत्पाद विभाग की पुलिस चार पहिया वाहन से रहिका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेजा रही थी. गांधी चौक से आगे जैसे ही बलुआ टोल नाला पुल के पास गाड़ी धीमा हुआ शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. प्राथमिकी में उत्पाद विभाग में तैनात गृह रक्षक उदय कामत एवं शंभू यादव पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क