×

Madhubani मतदाता सूची से आधार को लिंक करने पहुंचे बीएलओ
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क मतदाता सूची को आधार से जोड़ने के लिए  विभिन्न बूथों पर शिविर लगाए गए। डीएम के आदेश पर वोटर आईडी को आधार से जोड़ने का काम कराने को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. हालांकि बारिश के कारण लोगों को बूथों तक जाने में दिक्कत हो रही थी. अपेक्षाकृत काम भी प्रभावित हुआ। इसके बावजूद लोगों का आना जाना लगा रहा। कई बूथों पर लोग अपना आधार जमा करते देखे गए।

एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने कहा कि आधार को वोटर आईडी से जोड़ने का यह स्वैच्छिक कार्य है. आधार लिंकिंग से मतदान प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी। यह कार्य झंझारपुर विधानसभा के 344 मतदान केंद्रों पर किया जा रहा है. आधार को आधार से जोड़ने का काम अगले महीने भी जारी रहेगा। आयोग के निर्देशानुसार अलग-अलग तिथियों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा बीएलओ घर-घर जाकर वोटर आईडी को आधार से लिंक कराएंगे। जानकारी के अनुसार विधानसभा के 3.24 लाख मतदाताओं में से आधार लिंक की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है. मतदाता सूची को शत-प्रतिशत या अधिकतम लोगों की संख्या के आधार से जोड़ने के बाद किसी भी चुनाव में फर्जी मतदान पर प्रभावी रोक लग सकेगी। इसके साथ ही मतदाताओं को वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर विभिन्न प्रकार के प्रमाण ले जाने से भी छूट होगी। लोग अंगूठे या चेहरे को स्कैन कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

उधर, बेनीपट्टी और हरलाखी विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों पर शिविरों का आयोजन किया गया. मतदाताओं ने बीएलओ को आधार नंबर प्रदान किया। आधार नंबर कलेक्ट करने का काम बीएलओ ने पूरा किया। अनुमंडल निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ अशोक कुमार मंडल, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. रवि रंजन ने एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का दौरा किया.
मधुबनी न्यूज़ डेस्क