Lucknow डंपर में फंसकर 20 मीटर घिसटा किशोर, मौत के बाद कई घंटे बवाल
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क इटौंजा के बगहा में खनन में लगे डंपर ने किशोर को रौंद दिया. डंपर में फंसकर वह 20 मीटर तक घिसटता गया. इससे मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. किशोर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. शव ले जाने के लिए पहुंची एंबुलेंस पर भी पथराव कर दिया. बवाल को देखते हुए कई थानों की फोर्स पहुंच गई. बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला, बीकेटी एसडीएम व एसीपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. पांच घंटे हंगामे के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मां की तहरीर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इटौंजा के बगहा गावं निवासी लाइनमैन राम कुमार के मुताबिक बेटा आकाश मौर्य (16) दोपहर 130 बजे मवेशी चराने निकला था. बगहा गांव स्थित पक्की सड़क पर पहुंचा ही था तभी सआदतनगर गढ़ा खदान में मिट्टी भरने जा रहे डंपर ने रौंद दिया. उसे डंपर में फंसकर घिसटता देख अफरातफरी मच गई. घायल आकाश की मौके पर ही मौत हो गई. आकाश पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था. इंटौजा थाने के इंस्पेक्टर मारकंडेय यादव ने बताया कि आकाश की मां मीना की तहरीर पर आरोपित महिगंवा निवासी डंपर ड्राइवर अभिषेक यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके पर एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी, एसीपी ऋषभ टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
ट्रक में फंसकर 50 मीटर घिसटती गई कार, बाल-बाल बची जान
बंथरा थाने के पास देर रात रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. ट्रक में फंसकर कार 50 मीटर तक घिसटते गए. कार ड्राइवर किसी तरह से गाड़ी से उतरा और ट्रक के शीशे पर ईंट मारकर शीशा तोड़ दिया. राहगीरों की मदद से ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
फतेहपुर पंथुवा निवासी अशोक कुमार सिंह एक खाद्य कंपनी में कार्यरत हैं. अशोक के मुताबिक रात वह कंपनी के राजीव कुमार व अर्चना यादव के साथ झांसी से लौट रहे थे. रात करीब एक बजे बंथरा थाने के कुछ दूर पहले पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी. टक्कर से कार ट्रक में फंस कर घिसटती गई. चीख पुकार के बाद भी ट्रक ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की. 50 मीटर तक घिसटने के बाद वह किसी तरह कार से उतरे. सड़क किनारे पड़ी ईंट मारकर ट्रक का शीशा तोड़ दिया, तब जाकर ड्राइवर ने ट्रक रोका. राहगीरों की मदद से ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इंस्पेक्टर बंथरा राम सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क