×

Lucknow  हमीरपुर में किशोरों ने की थी भाइयों से लूट

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   बिरखेरा-बदनपुर मार्ग पर  तड़के बाइक सवार दो सगे भाइयों से असलहे के दम पर लूट में चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. चारों आरोपी नाबालिग हैं. इनके पास से लूटा माल व वारदात में इस्तेमाल दोनों बाइकें बरामद की. कोर्ट में पेशी के बाद चारों को बाल सुधार गृह चित्रकूट भेजा गया है.

सिसोलर के विशंभर सिंह और उसका भाई जितेंद्र सिंह बाइक से सुमेरपुर जा रहे थे. बदनपुर-बिरखेरा के बीच दो बाइकों में सवार चार बदमाशों ने लूट लिया था. घटना तड़के 3.30 बजे हुई थी. बदमाशों ने दोनों भाइयों को पीटने के बाद 25 हजार कैश, दो मोबाइल, बैंक पासबुक, चेक बुक, आधार कार्ड, कपड़े आदि जरूरी अभिलेख छीन लिए थे. दोनों को लहुलुहान हालत में पीएचसी में भर्ती कराया था.

घटना के 18 घंटे बाद बिरखेरा मोड़ से पकड़े गए

अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने बताया कि चारों को  देर रात बिरखेरा मोड़ के पास पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर पकड़ा. इनमें दो की उम्र 17 और दो की 15 साल है. इनके कब्जे एक तमंचा, एक कारतूस, लूट का 12500 रुपया, एक पिट्टू बैग, चेकबुक, आधार कार्ड और लूट में इस्तेमाल दो बाइकें बरामद कीं.

इन पुलिस कर्मियों की खुलासे में रही भूमिका

घटना के खुलासे और लुटेरों की गिरफ्तारी में हल्का इंचार्ज वकील अहमद, राहुल मिश्रा, एसओजी उपनिरीक्षक सचिन शर्मा, हेड कांस्टेबल आरिफ खान, कांस्टेबल दिलीप कुमार, जितेंद्र सिंह, अर्पित , उमाशंकर शुक्ला, सुरेंद्र मिश्रा, शक्ति सिंह, अतुल, अतुल तिवारी आदि पुलिसकर्मी की मुख्य भूमिका रही.

जन्मदिन की पार्टी में जमा हुए थे चारों लुटेरे

एएसपी ने बताया कि पूछताछ में बताया कि चारों बांदा के थाना जसपुरा के ग्राम गड़रिया में 17  को अपने एक साथी की जन्मदिन पार्टी में जमा हुए थे और वही रुक गए थे. 18  की रात शराब पीकर ग्राम टेढ़ा होकर भरुआ सुमेरपुर चाय पीने आए थे. जिसके बाद सभी सुमेरपुर से एक युवक को छोड़ने उसके गांव अरतरा जा रहे थे, तभी बदनपुर के पास दोनों भाई बाइक से आते दिखे, जिन्हें इन लोगों ने लूट लिया. आरोपियों में दो बांदा के जसपुरा, एक मौदहा कोतवाली के अरतरा और एक सुमेरपुर थाना के टेढ़ा गांव का है.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क