×

Lucknow  तालकटोरा में बुलडोजर को देखकर लोग खुद तोड़ने लगे अवैध निर्माण

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  तालकटोरा में सड़क चौड़ीकरण में बाधक बने अवैध निर्माण को जबरन हटाने से पहले ही खुद ही लोगों ने तोड़ने शुरू कर दिए.  पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की टीम पहुंची तो लोग सड़क पर आ गए और अधिकारियों को घेर लिया. उन्हें बताया गया कि सड़क का चौड़ीकरण होना है. अवैध कब्जेदारों को पहले ही नोटिसें दी जा चुकी हैं. इसके बावजूद कब्जे नहीं हटाए गए. अवैध कब्जेधारकों को अफसरों ने बता दिया कि सड़क चौड़ी होगी और कब्जा हटेगा. इसमें कोई संदेह नहीं. स्थिति साफ होने के बाद कुछ लोगों ने उतने हिस्से को खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों की गुहार पर अफसरों ने चार दिन की मोहलत दे दी.

जितने में पीडब्ल्यूडी ने लाल निशान लगाए थे, इसके अलावा एवरेडी चौराहे के पास दोनों पटरियों पर फल, सब्जी की दुकानें सुबह ही हटा ली गई थी. इससे सड़क चौड़ी दिखने लगी और फर्राटा भरते हुए वाहन गुजर रहे थे. तालकटोरा स्थित बालाजी मंदिर के पास से विक्रमटाट मिल तिराहे के 100 मीटर आगे तक सड़क संकरी है. यहां हर रोज दिनभर में कई बार जाम जैसे हालात बन जाते है. ऐसे में लोगों को 15-20 मिनट तक जाम में फसना पड़ता है. इसे लेकर कई बार व्यपारियों ने जिला उद्योग बंधु की बैठक में मुद्दा उठाया, जिसके बाद जिलाधिकारी ने इन्हें हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और इंडस्ट्रियल सोसाइटी से जुड़े लोगों की एक कमेटी बनाई थी. कमेटी ने मौका का जायजा किया तो देखा कि कई लोगों ने सड़क की जमीन पर कब्ज़ा कर निर्माण कर लिया है. इन्हें एक साल से नोटिस दिया जा रहा था.  इन्हें आखिरी हिदायत दी गई थी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में  अफसरों की टीम जेसीबी और बुलडोजर लेकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने पहुंची थी. टीम को देखकर इलाके में भीड़ जुट गई. धीरे-धीरे करके सैकड़ों लोग आ गए. हालात तनावपूर्ण हो गए. भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने अफसरों से कुछ दिनों की मोहलत देने का निवेदन किया जिसके बाद अफसरों ने  तक खुद से निर्माण को हटाने का समय दिया. बचे निर्माण  से तोड़े जाएंगे. इस दौरान पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता वीके पाण्डेय, नगर निगम जोन दो जोनल अधिकारी दिव्यांशु पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क