Lucknow वृद्धा को बचाने में डिवाइडर से टकरा कर स्कूल बस पलटी, आठ घायल
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मैनावती मार्ग पर तेज रफ्तार स्कूल बस बुजुर्ग महिला को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. उसमें शिक्षिका समेत 15 बच्चे सवार थे. लोगों ने बच्चों, शिक्षिका, चालक व परिचालक को बाहर निकला. पुलिस और स्कूल प्रबंधन ने घायल छह छात्र-छात्राओं, शिक्षिका और चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया.
जीडी गोयनका की बस सुबह बच्चों व शिक्षिकाओं को लेकर जा रही थी. सुबह करीब 8:30 बजे मैनावती मार्ग के ख्योरा नई बस्ती के पास बस चालक सुरेंद्र तिवारी ने सड़क पर उठे चैंबर व गड्ढे से बचने के लिए बस बायीं ओर काटी तो सामने से बुजुर्ग महिला कृष्णा देवी को आता देख सुरेंद्र ने बस दायीं ओर कर दी. इससे बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. कृष्णा देवी ने मौरंग के ढेर में छलांग लगाकर जान बचाई. बस की कमानी भी टूट गई. लोगों ने बस का इमरजेंसी दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला. चालक, शिक्षिका के साथ छह बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने घायल बच्चों अराध्या, अभय राज सिंह, गीत गुप्ता, युवराज तनिश (12) व शिक्षिका नीतू सिंह संग चालक सुरेंद्र को संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया. छात्र अथर्व द्विवेदी के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. अन्य बच्चों को भी हल्की-फुल्की चोटें आईं. िंडीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया कमानी टूटने से हादसा होने की बात सामने आई है.
सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे
जागेश्वर चौराहे से सिंहपुर जाने वाली दोनों लेन पर जगह-जगह गड्ढे हैं. कई जगह सड़क ही गायब है. लेन पर बने आधा दर्जन से ज्यादा सीवर लाइन के चैंबर सड़क से ऊपर उठे हुए हैं. जो लगातार हादसों को दावत दे रहे हैं. इनसे बचने के लिए बाइक, कार व बस चालक जैसे ही वाहन काटते हैं तो वे हादसे का शिकार हो जाते हैं. सिंहपुर से जागेश्वर चौराहा आने वाली लेन पर सीवर लाइन का कार्य चल रहा है. जिस कारण कई जगह लेन बंद है. इस वजह से वाहन सवार जान हथेली पर लेकर विपरीत लेन पर सफर करने पर मजबूर है.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क