×

Lucknow  जवाहर बाग में लाइट एंड साउंड शो का काम पूरा न होने पर नोटिस

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जवाहर बाग में लाइट एंड साउंड शो योजना के समय पर पूरा ना करने पर विकास प्राधिकरण द्वारा संबंधित कार्यदायी संस्था को कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है. कमिश्नर के आदेश के बाद मथुरा-वृंदावन विप्रा ने संस्था को नोटिस की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं वेस्ट टू वंडर पार्क को हर हाल में  के अंत तक शुरू करने के आदेश दिए हैं. अन्यथा एजेंसी को काली सूची में डाल दिया जाएगा.

शहर के सिविल लाइन स्थित जवाहर बाग में लाइट एंड शो योजना पूरी होने का नाम नहीं ले रही है. पहले सितंबर में इस योजना के पूरा होने का लक्ष्य रखा गया, परंतु नंवबर आधा गुजर जाने के बाद भी योजना पूरी होती नहीं दिख रही है. लगभग चार करोड़ की लागत से तैयार किए जा रहे सिस्टम के तहत पानी के झरने में भगवान कृष्ण की लीलाओं के दर्शन होंगे बैक ग्राउंड में म्यूजिक होगा. बाग में पेड़ों के बीच पानी का विशाल टैंक बनाया जा रहा है. टैंक में फव्वारे और पंपिंग मशीन लगाई जाएंगी. साथ ही रंग-बिरंगी लाइट एवं साउंड सिस्टम लगाए जाएंगे. मुख्य द्वार के सामने ऊंचे स्थल पर कृत्रिम झरना बनाया जाएगा, जिसमें श्रीकृष्ण की लीलाओं का दृश्य परिलक्षित होगा.

जवाहर बाग में लाइट एंड शो योजना को जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं. योजना में देरी पर प्राधिकरण के द्वारा संबंधित एजेंसी को कारण बताओ नोटिस भेजा जा रहा है.

-वैशाली शर्मा, एई वृंदावन विकास प्राधिकरण

 

शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन लापता

कस्बा में दो दिन पहले एक वैश्य परिवार में शादी हुई थी. दो दिन बाद ही नव विवाहिता अचानक गायब हो गई. पुलिस को सूचना दे सभी उसकी तलाश कर रहे हैं.

बताते चलें मूल रूप से करनाल, हरियाणा निवासी विधवा मथुरा में किराये का मकान लेकर अपनी बेटी और छोटे बेटे के साथ रह रही थी. उसने कस्बा फरह निवासी एक वैश्य परिवार के युवक से अपनी बेटी का रिश्ता तय कर दिया था. रिश्ता तय होने के बाद मथुरा स्थित एक स्थान से 16  को सीमित बारातियों की मौजूदगी में शादी हो गयी. इसके बाद दुल्हन 17  को अपनी ससुराल फरह पहुंच गयी.  सुबह करीब दस बजे जब उसका पति व ससुर दुकान पर गए थे, तभी दुल्हन मोबाइल व कुछ सामान लेकर घर से निकल गई.

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क