×

Lucknow  जनेश्वर पार्क रोड पर कारों से हुड़दंग, गाड़ी खड़ी करने के विवाद में होटल में तोड़फोड़

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   गोमतीनगर में बारिश के दौरान प्रतियोगी छात्रा से छेड़छाड़ की घटना के बाद भी स्टंटबाजों का उपद्रव कम नहीं हुआ.  सुबह जनेश्वर मिश्र पार्क के पास कार से स्टंट किए जाने का एक और वीडियो सामने आया. सड़क घेर कर स्टंट कर रहे युवकों को कुछ राहगीरों ने टोका था. जिनके साथ युवकों ने गाली गलौज की. वायरल वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस जांच कर रही है.

रील बनाकर सोशल मीडिया में डाली:  वायरल हुआ वीडियो जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नम्बर चार के करीब का है. जिसमें करीब एक दर्जन कार से युवक स्टंट करते हुए दिखाई पड़े हैं. टीआई गोमतीनगर विपिन पाण्डेय ने बताया कि कार से स्टंट करने वालों ने पूरी सड़क घेर रखी है. जिससे राहगीरों को भी निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों ने युवकों को समझाने का प्रयसा किया. जिस पर आरोपी युवकों ने राहगीरों से गाली गलौज की. टीआई ने बताया कि फुटेज में कुछ कार नम्बर दिखे हैं. जिनकी डिटेल जुटाई जा रही है. इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया कि वायरल वीडियो कितने दिन पुराना है. यह स्पष्ट नहीं हुआ है. कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर जांच की जा रही है.

गाड़ी खड़ी करने के विवाद में होटल में तोड़फोड़

दुबग्गा में गाड़ी खड़ी करने के विवाद में दबंगों ने  होटल में तोड़फोड़ कर लाठी- डंडे से हमला कर दिया. पिटाई से होटलकर्मी समेत तीन से सिर फट गए. काकोरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. दुबग्गा विहार कॉलोनी निवासी शोएब के मुताबिक वह अंधे की चौकी में होटल चलाते हैं.  देर शाम भाई सैफ कुछ दूरी पर स्थित दुकान पर बाइक से आटा लेने गया था. किराना की दुकान के पड़ोस में स्थित जूते चप्पल की दुकान के सामने बाइक खड़ी करने पर दुकानदार सगीर गालियां देने लगा.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क