×

Lucknow  लोहा काटते ब्लेड चेहरे में धंसी, डॉक्टरों ने बचाई जान

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  लोहा काटते समय ब्लेड टूटकर कारीगर के चेहरे में जा धंसी. चेहरे से खून बहने लगा. आनन-फानन स्थानीय लोग घायल को अयोध्या से लेकर सीधे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर चेहरे में धंसे ब्लेड के टुकड़े को बाहर निकालकर मरीज की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है.

अयोध्या निवासी शिव मूरत सिंह (47) लोहे का काम करते हैं. 16 नवम्बर को दोपहर करीब 12 बजे मशीन से लोहा काट रहे थे. तभी लोहे का ब्लेड टूटकर शिव मूरत के चेहरे में धंस गया. ब्लेड का आधा हिस्सा चेहरा, नाक और आंख को चीरता हुआ भीतर घुस गया. खून से लथपथ हाल में स्थानीय लोग व परिवारीजन घायल को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. यहां ट्रॉमा सर्जरी विभाग के डॉ. यादवेंद्र धीर, डॉ. आकांक्षा कुमारी, डॉ. अंजना, डॉ. रामबित, डॉ. लोकेश कुमार समेत अन्य डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन को कहा.

चार घंटे चला ऑपरेशन

विभाग के अध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी, डॉ. समीर मिश्र व डॉ. यादवेंद्र धीर ने बताया कि सबसे पहले घायल के शरीर में ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए गले में ऑपरेशन कर सीटी लगा दी गई. उसके बाद चेहरे में धंसा ब्लेड बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया. करीब चार घंटे ऑपरेशन चला.

डॉ. समीर मिश्र ने बताया कि आंख में ज्यादा चोटे आई हैं. रोशनी पहुंचाने वाली नसें कट गई हैं. रोशनी लौटाने की दिशा में प्रयास हो रहा है.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क