×

Lucknow  मंडलीय भारोत्तोलनअमृथा अंशिका और सविता प्रथम
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जनपदीय माध्यमिक विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारोत्तोलन हाल में बालिकाओं के मुकाबले में अमृथा पी सुनी सहित अंशिका, सविता, श्रुति, रूपाली, अनुष्का व मुस्कान ने पहला स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी सीतापुर में होने वाली मंडलीय विद्यालयी भारोत्तोलन प्रतियोगिता में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करेंगे.
अंडर-19 बालिका वर्ग के 81 किग्रा. भार वर्ग में अमृथा पी सुनी पहले स्थान पर रही. इसके अलावा 45 किग्रा. भार वर्ग में सविता पहले व अमोधनी वर्मा दूसरे, 49 किग्रा. में अंशिका पहले, 55 किग्रा में श्रुति पांडेय पहले व उर्वशी गौतम दूसरे स्थान पर रही. वहीं 59 किग्रा. में रूपाली पहले, 64 किग्रा. में अनुष्का पहले एवं 87 किग्रा. से अधिक भार वर्ग में मुस्कान पहले स्थान पर रही. अंडर-19 बालक वर्ग में 55 किलोग्राम भार वर्ग में संदीप कुमार पहले, करन थापा दूसरे, शाहबान अहमद ने तीसरे, 61 किग्रा में जितेंद्र कुमार सिंह पहले, बादल प्रताप दूसरे स्थान पर रहे.


लखनऊ की महिला खो-खो टीम घोषित
मिर्जापुर में 26 से 28 सितंबर तक आयोजित की जाने वाली राज्य महिला खो-खो प्रतियोगिता के लिए लखनऊ मंडल की टीम का चयन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जाएगा. इसमें मेजबान लखनऊ के अलावा उन्नाव, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और रायबरेली की टीम भाग लेंगी. जिला खो-खो संघ के सचिव राजेश कुमार वर्मा ने  लखनऊ टीम की घोषणा की. टीम में कीर्ति रावत, दिव्या पाण्डेय, अनामिका यादव, ैचा यादव, सोनाक्षी सोनकर, शगुन शर्मा, सांद्र करुणा, मोहिनी, कोमल यादव, सलोनी सोनी, रुचि सिंह और अनुष्का अग्रवाल शामिल हैं.


लखनऊ न्यूज़ डेस्क