×

Lucknow  उरई में बिजली पोल टूट कर बच्चे पर गिरा, मौत

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  आटा थाना क्षेत्र के सन्दी गांव में  सुबह बिजली का पोल टूट कर एक दस वर्षीय बच्चे पर गिर गया.हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास ही मौजूद कई अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए.हादसा उस समय हुआ जब मोहल्ले में घर के बाहर खड़े पेड़ को काटने के बाद ट्रैक्टर से खींचा जा रहा था.पेड़ बिजली के तारों पर गिरा जिससे पोल टूटकर बच्चे पर गिर गया.पेड़ काट रहे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

सन्दी निवासी राजेन्द्र कुशवाहा पत्नी व बच्चों के साथ गुजरात में रहकर काम करता है.दादी की मौत पर वह 20  को गांव आया था. सुबह उसका दस साल का छोटा बेटा देव दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था.पड़ोस में रहने वाले गंगाराम घर के बाहर खड़े पेड़ को काट रहे थे.आधा पेड़ कटने के बाद जब रस्सी बांधकर पेड़ को ट्रैक्टर से खींचा तो वह बिजली के तारों पर गिर गया.इससे पोल टूट गया और देव के ऊपर जा गिरा.हादसे में देव की मौके पर ही मौत हो गई.सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बाबा के धक्के से मां की गोद से गिरी नातिन की मौत

कोतवाली क्षेत्र के बिनौरा गांव में रहने वाले परिवार के बीच चबूतरे को लेकर चल रहे विवाद में एक साल की मासूम की जान चली गई.दरअसल,  शाम को बच्ची के पिता परशुराम बरार की उनके ताऊ से कहासुनी चल रही थी.इसी दौरान परशुराम की पत्नी भी बेटी को गोद में लेकर वहां पहुंच गई.विवाद के दौरान परशुराम के ताऊ ने अपनी बहू को धक्का दे दिया.इससे बच्ची हाथ से छूटकर जमीन पर गिर गई।

ग्रामीणों के मुताबिक परशुराम का उसके ताऊ से एक माह से चबूतरे का विवाद चल रहा है. को भी दोनों के बीच कहासुनी होने लगी.परशुराम की पत्नी विनीता भी बच्ची नंदनी को गोद में लेकर वहां पहुंच गई.तभी ताऊ ने बहू को धक्का दे दिया, जिससे बच्ची गोद से छूटकर जमीन पर गिर गई.उसके मुंह और कान से खून बहने लगा.परिवार के लोग उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.फिलहाल पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं आई है.तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क