Lucknow मेयर की बैठक में पहुंचे पार्षद पति,पुत्र
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क महापौर सुषमा खर्कवाल की बैठक में फिर पार्षद पुत्र व पति पहुंच गये. अन्दर मीटिंग रूम में अफसरों के साथ बैठ गये. मेयर ने इन्हें देखा लेकिन उनको बाहर नहीं कर पायीं. लेकिन बाद में कहा कि उनका स्टैण्ड क्लीयर है. बैठक में पार्षदों को ही आना चाहिए. उनके पुत्र व पतियों को मीटिंग में नहीं आना चाहिए.
मेयर ने जोन चार गोमतीनगर तथा जोन सात इन्दिरानगर क्षेत्र के पार्षदों व अधिकारियों के साथ बैठक की. त्योहारों को देखते हुए सफाई व स्ट्रीट लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. 26 को मेयर खुद रात में पूरे शहर का भ्रमण करेंगी. अगर कहीं स्ट्रीट लाइट खराब मिली तो कार्रवाई करेंगी. मेयर की बैठक में पार्षद पुत्र व पति के पहुंचने से स्थिति असहज हो गयी. क्योंकि बैठक अधिकारिक हो रही थी. इसमें अधिकारी भी शामिल थे और निर्वाचित पार्षद भी. जोन चार में पार्षद पुत्र राम कृष्ण यादव अपनी मां की जगह पार्षद की कुर्सी पर बैठे नजर आए. इसी तरह एक पार्षद पति जोन सात की बैठक में बैठे. लेकिन कुछ देर बाद चले गए.
तीन अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी: मेयर की बैठक में देर से पहुंचने वाले अफसरों को नोटिस जारी हो गयी है. उनके निर्देश पर अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. अपर नगर आयुक्त ने जोन पांच के प्रभारी अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसी तरह उद्यान अधीक्षक गंगाराम गौतम तथा पशु कल्याण अधिकारी डा.अभिनव वर्मा भी मीटिंग में समय पर नहीं पहुंचे. इन तीनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजी गयी है. महापौर सुषमा खर्कवाल ने जोन चार व जोन सात की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क