Lucknow चंडीगढ़ की तर्ज पर मोहान रोड योजना को सेक्टर में विकसित करेगा एलडीए
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क एलडीए अपनी मोहान रोड योजना को चंडीगढ़ और पंचकूला की तर्ज पर विकसित करेगा. इसके लिए एलडीए अभियंताओं की टीम वहां सिटी डेवलपमेंट प्लान के अध्ययन के लिए जाएगी. प्राधिकरण वीसी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस संबंध में आदेश दिए. उन्होंने बताया कि योजना अगले 100 वर्षों में होने वाले बदलाव औरआबादी के मुताबिक डिजाइन होगी, जिससे यहां रहने वाले लोगों को हर तरह की सुविधाएं मिलती रहेंगी.
एलडीए वीसी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि मोहान रोड योजना ग्राम प्यारेपुर, कलियाखेड़ा की 335.607 हेक्टेयर अर्जित भूमि पर बनेगी. इसमें ग्राम समाज की भूमि को भी पुर्नग्रहण कर शामिल किया जाएगा. शुक्रवार की बैठक में मोहान रोड योजना को चंडीगढ़-पंचकूला जैसे सुव्यवस्थित पैटर्न पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है. चंडीगढ़ के सिटी डेवलपमेंट प्लानिंग अध्ययन को जल्द ही अभियंताओं की टीम भेजी जाएगी.
संयुक्त रिपोर्ट पर काम
इसमें अधिशासी अभियंता मनोज सागर, नरेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता आलोक कुमार, प्लानिंग असिस्टेंट विक्रम सिंह हैं. टीम दोनों शहरों का भ्रमण कर रिपोर्ट देगी, जिसके अनुसार काम शुरू होगा.
ऐसे होगा विकास
योजना सेक्टरल डेवलपमेंट अनुसार विकसित की जाएगी. हर सेक्टरों में फूड जोन, वेंडर जोन, स्ट्रीट शॉप और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट आदि अलग से होंगे. एक एजुकेशनल सिटी विकसित की जाएगी. इसकी रूपरेखा के लिए विशेषज्ञों, निवेशकों के साथ बैठक होगी. योजना व्यवसाय, नौकरी पेशा लोगों के मुताबिक डिजाइन होगी. स्कूल-कालेज, हेल्थ सेंटर, कम्यूनिटी सेंटर, कल्चरल हब भी विकसित होंगे.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क