शिवदास मीणा ने कहा, युवा उद्यमिता क्षेत्र में आगे आएं, इसमें अवसर ज्यादा
Sep 5, 2024, 17:35 IST
कोटा न्यूज़ डेस्क !!! भाजपा एसटी मोर्चा कोटा एवं मीना समाज की ओर से छत्रपुरा स्थित छात्रावास में स्वतंत्रता सेनानी भैरूलाल कालाबादल की जयंती मनाई गई। जिला महामंत्री दीपक मीना ने बताया कि मुख्य अतिथि भाजपा एसटी मोर्चा राजस्थान के प्रदेश महामंत्री अशोक मीना थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम मीना ने की. इस मौके पर राजेंद्र मीना, सोहन मीना, राजकुमार बम्बोली मौजूद थे।