24 अगस्त को धरणीधर जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा
Aug 13, 2024, 17:45 IST
कोटा न्यूज़ डेस्क !!! श्री धरणीधर जनसेवा संस्थान 24 अगस्त को धाकड़ समाज के आराध्यदेव भगवान धरणीधर की जयंती मनाएगा। आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक की अध्यक्षता धाकड़ समाज पंचायत महानगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नागर ने की। मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष एवं ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर थे। उन्होंने आयोजन में अधिक से अधिक समाजजनों को शामिल करने की अपील की।
महामंत्री महावीर नागर ने बताया कि 23 अगस्त को जयंती की पूर्व संध्या पर भजन होंगे। गोविंद माहेश्वरी (एलन) भी भजन प्रस्तुत करेंगे। 24 अगस्त को सुबह 9 बजे पौधारोपण एवं रक्तदान शिविर, दोपहर 2 बजे से दंडवीर हनुमान मंदिर महावीर नगर तृतीय से शोभा यात्रा निकलेगी।