×

कोटा में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर बड़ा स्कैम, वीडियो में जानें 50 से ज्यादा महिलाओं से लाखों की ठगी, कंपनी फरार

 

कोटा में वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। अनंतपुरा थाना क्षेत्र में हुई इस धोखाधड़ी के शिकार 50 से अधिक महिलाएं शनिवार को थाने पहुंचीं और आरोपित कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। बताया जा रहा है कि ठगों ने महिलाओं को ब्रेल लिपि तैयार करने का होम-बेस्ड काम देने का लालच दिया था।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/JzzcWntU6b4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/JzzcWntU6b4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

ढाई हजार रुपए सिक्योरिटी के नाम पर वसूले गए

पीड़ित महिलाओं के अनुसार, कंपनी प्रतिनिधियों ने उन्हें घर बैठे कमाई का भरोसा दिलाया। काम देने से पहले 2,500 रुपए सिक्योरिटी फीस जमा कराने की शर्त रखी गई। कई महिलाओं ने भरोसा कर यह रकम जमा भी कर दी। इसके बाद उन्हें ब्रेल लिपि तैयार करने के लिए सैंपल भेजे गए, ताकि उन्हें लगे कि काम असली है और जल्द भुगतान होगा।

चेन सिस्टम के जरिए हजारों लोगों को जोड़ा गया

ठगी करने वालों ने सिर्फ महिलाओं को ही नहीं, बल्कि उनसे कहा गया कि वे और लोगों को इस काम से जोड़ें ताकि उन्हें अतिरिक्त इंसेंटिव मिल सके। इस तरह स्कैम चेन सिस्टम की तरह फैलता गया और देखते ही देखते इसमें हजारों लोग शामिल हो गए। महिलाओं का कहना है कि कंपनी बड़े स्तर पर लोगों को जोड़कर मोटी रकम इकट्ठा कर रही थी।

शनिवार को कंपनी फरार, पीड़िताएँ थाने पहुंचीं

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि जैसे-जैसे लोग भुगतान और काम को लेकर सवाल पूछते गए, कंपनी के जवाब टालमटोल वाले होते गए। शनिवार को अचानक पता चला कि कंपनी का पूरा स्टाफ और ऑफिस कोटा से फरार हो चुका है। किसी भी फोन नंबर पर कॉल नहीं लग रहा, न ही किसी ईमेल या मैसेज का जवाब मिल रहा है।

इसकी जानकारी मिलते ही प्रभावित महिलाएं गुस्से में अनंतपुरा थाना पहुंचीं और सामूहिक शिकायत दर्ज करवाई। आरोप है कि ठगों ने इस स्कैम के जरिये लाखों रुपए की रकम इकट्ठी कर ली है।

पुलिस ने शुरू की जांच, पीड़ितों की संख्या बढ़ने की आशंका

अनंतपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कंपनी के दस्तावेज, आईडी और भुगतान संबंधी विवरण जुटाने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस का मानना है कि शुरुआती जांच में सामने आए 50 पीड़ितों के अलावा यह संख्या कहीं अधिक हो सकती है।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कंपनी ने कई शहरों में पुराने फर्जीवाड़े को दोहराते हुए काम के नाम पर लोगों से सिक्योरिटी राशि और रेफरल फीस वसूल की है।

सोशल मीडिया पर चेतावनी

इस पूरे प्रकरण के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों को आगाह किया कि वर्क फ्रॉम होम या आसानी से कमाई के किसी भी ऑफर पर बिना जांच-परख किए पैसा न दें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जानकारी पुलिस को दें।

कोटा का यह मामला अब वर्क फ्रॉ