Katihar निदेशक ने कृषि योजनाओं की जानी हकीकत
बिहार न्यूज़ डेस्क कृषि विभाग के अधिकारियों ने जिले के किसानों दरवाजे व खेतों में पहुंचकर कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली.
जिले में कृषि से संबंधित योजनाओं की जांच करने के लिए पटना, मीठापुर मिट्टी जांच प्रशिक्षण प्रयोगशाला के रसायन निदेशक राजीव पाठक पहुंचे थे. उनके नेतृत्व में विभाग की टीम ने प्रखंडों में बीज वितरण, मोटे अनाज सहित धान की खेती, कलस्टर में की गई खेती, कस्टम हायरिंग योजना के तहत खरीदे गए यंत्र तथा उद्यान के तहत की खेती की स्थल पर जाकर जांच की. जांच टीम सदर प्रखंड की कोन्हवां पंचायत के डुमरिया में स्थापित कस्टम हायरिंग केंद्र पर पहुंची. यहां किसान उदयमल चौधरी से योजना के तहत खरीदे गए यंत्र की जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि किसानों को खेती के लिए निर्धारित दर पर यंत्र उपलब्ध कराएं. इसके बाद जांच टीम कुचायकोट प्रखंड में देवी राम दुबे के खेत में मिलेट योजना के तहत की गई सांवा की खेती का जायजा लिया. पंचदेवरी प्रखंड की सिकटियां एवं रामपुर पंचायत में केला और पपीता की विभाग की ओर से कराई गई खेती की भी टीम ने जांच की. हथुआ प्रखंड में अधिकारियों ने मक्का, मड़ुआ और बाजरे की खेती को देखा.
मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हथुआ भूदेव यशु, एडीएई प्रियंका कुमारी, कृषि समन्वयक सुधीर कुमार वर्मा, सहायक निदेशक उद्यान आकाश कुमार, बीएओ गोपालगंज आनंद कुमार चौधरी सहित किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक आदि थे
उचकागांव चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के सांखे खास बाजार के समीप पुलिस ने की शाम वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के पिंटू कुमार कुशवाहा है.
पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस सतकोठवा नहर के समीप वाहन जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने बाइक से आ रहे एक युवक को रुकने का इशारा किया. इसके बाद उसे घेर कर पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर वह बाइक का कोई भी कागजात नहीं दिखा सका. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.युवक ने बताया कि कुछ देर पहले ही चोरी की बाइक खरीद बिक्री करने वाले एक युवक से बाइक खरीदी है. इसके बाद मामले में गिरफ्तार युवक के बयान के आधार पर मामले में थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के पिंटू कुमार कुशवाहा और उसी के गांव के गौरव कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की.
कटिहार न्यूज़ डेस्क