×

Katihar एक सप्ताह से बिजली की बेरुखी से बढ़ा आक्रोश
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क पिछले सात-आठ दिनो से भीषण गर्मी के बीच बिजली की लगातार कटौती से लोगों का जीना मुहाल है. लगातार पॉवर कट से लोगों के बीच आक्रोश पनपने जा रहा है. जिले के शहरी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति 120 मेगावाट की जरूरत है. विभागीय के कर्मियों ने बताया कि कभी-कभी एक तिहाई मेगावाट बिजली आवंटन में विभाग को काफी दिक्कत होती है. जिसका नतीजा है कि शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली कटौती कर भरपाई करने की नौबत आ जाती है. अधिक लोड बढ़ जाने के कारण पावर कट अधिक होते हैं. शहरी क्षेत्र के कई उपभोक्ताओं का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से बिजली की आंख मिचौनी से बढ़ते गर्मी के बीच जीना दुश्वार साबित हो रहा है. विभाग से नियमित आपूर्ति बहाल रखने की मांग की है. शहरवासियों का कहना है कि लोड शेडिंग के कारण विभाग को मोहल्ला बदल कर आपूर्ति करने की मजबूरी बन गयी है नियमित बिजली आपूर्ति का दिया गया निर्देश

पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार नगर सहित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार अंतर्गत भीषण गर्मी के समय हो रही अनियमित विद्युत आपूर्ति की आ रही बड़ी संख्या शिकायतों पर मुख्य प्रबंध निदेशक संजीव हंस, प्रबंध निदेशक नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल से दूरभाष पर बात कर नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने बताया कि भीषण गर्मी में विद्युत उर्जा के बढ़ते उपभोग का भार ट्रांसफॉर्मर एवं विद्युत तार नहीं ले पा रहा हैं. जिससे तार टूटने एवं ट्रांसफॉर्मर जलने की घटना लगातार हो रही है.
दो दिनों से बिजली आपूर्ति नियमित है. लोकल फोल्ट के कारण थोड़ी देर के लिए बिजली कटकर मरम्मती की जाती है. समय रहते मरम्मत कार्य पूरा करने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाती है. -मनोज कुमार रजक
कार्यपालक अभियंता, विद्युत

कटिहार न्यूज़ डेस्क