Katihar बिहार रणजी ट्रॉफी कैंप के लिए पांच खिलाड़ी का हुआ चयन
बिहार न्यूज़ डेस्क क्रिकेट जगत में जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिमा का परचम लहराया है. जिले के पांच क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन बिहार रणजी ट्रॉफी कैंप के लिए हुआ है. चयनित खिलाड़ियों में एक ऑलराउंडर, एक बल्लेबाज और तीन गेंदबाज शामिल हैं.
जिला क्रिकेट संघ के सचिव साकेत कुमार गिरि ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा सत्र 2024-25 में घरेलू टूर्नामेंट के तहत रणजी ट्रॉफी पुरुष वर्ग का आयोजन किया जाना है. इसको लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेटटीम के गठन के लिए चयन सह ट्रेनिंग कैंप के तिथि, स्थल और इस कैंप में भाग लेने वाले चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. चयनित टीम में गोपालगंज जिले के ऑलराउंडर क्रिकेटर सचिन सिंह, बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह, गेंदबाज शाकिब हुसैन, अनुज राज व आमोद यादव भी शामिल हैं.
सूबे के पूर्णिया शहर स्थित ग्रीन वैली स्टेडियम में 26 सितंबर से कैंप शुरू होगा. जिसमें उक्त खिलाड़ी भी शामिल होंगे और कोच से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. यह गोपालगंज जिले के लिए क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि है कि एक साथ 05 खिलाड़ियों का चयन रणजी ट्रॉफी कैंप के लिए हुआ है. इन खिलाड़ियों के चयन से जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों, परिजनों व साथी खिलाड़ियों में काफी हर्ष है.
यहां बता दें कि जिले की तीन बेटियां भी कुछ दिनों पूर्व बिहार अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयनित हुई हैं. जिसमें गोपालगंज की खुशबू कुमारी, बेबी कुमारी व ममता कुमारी पटेल भी शामिल हैं. ये तीनों पूरी टीम के साथ चेन्नई में बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर 19 टूर्नामेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी. इससे पहले जिले के मुकेश कुमार इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जबकि, साकिब हुसैन आईपीएल को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा बन चुके हैं.
जिले के मुकेश कुमार आईपीएल व इंटरनेशनल मैचों में दिखा चुके हैं कमाल
जिले के गोपालगंज सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव निवासी क्रिकेटर मुकेश कुमार आईपीएल और इंटनरेशन मैचों में अपना कमाल दिखा चुके हैं. मुकेश टीम इंडिया में गेंदबाज के तौर पर विभिन्न देशों के खिलाफ मैच खेल चुके हैं.
जिसमें कई विकेट भी मुकेश ने लिए हैं. वैसे ये बिहार नहीं बल्कि बंगाल से क्रिकेट खेलते हैं. बंगाल टीम से खेलते हुए अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर खेलते हुए देशस्तरीय टीम में शामिल हुए. वहीं, इनके अच्छे प्रदर्शन पर ही आईपीएम की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने इन्हें पांच करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया. ये आईपीएल में भी विश्वस्तरीय बल्लेबाजों को अपनी गेंदों पर आऊट करने में सफल रहे हैं.
कटिहार न्यूज़ डेस्क