×

Katihar मानमन में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर,  जिला से तीन दर्जन पुलिसकर्मी पहुंचे थे अतिक्रमण मुक्त करवाने
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड के लगहरिया के मानमन गांव में दो अतिक्रमणकारियों पर अंचल प्रशासन का बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण वाली जगह को  खाली कराया गया बता दें कि अतिक्रमण को लेकर मोहम्मद अरशद अंसारी अंचल कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए थे
जिसके तहत अंचल पदाधिकारी अमर कुमार राय ने हल्का कर्मचारी के द्वारा स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट ली गई थी जिसमें दो अतिक्रमणकारी बिहार सरकार की जमीन को दखल कर रखे थे अंचल पदाधिकारी अमर कुमार राय ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण वाद दायर कर नोटिस जारी किया था.

फिर भी बिहार सरकार की जमीन को नहीं खाली किया था  अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर तीन दर्जन पुलिस बल की तैनाती अतिक्रमण खाली कराने के लिए आए थे इस संबंध में अंचल पदाधिकारी अमर कुमार राय एवं प्रखंड राजस्व पदाधिकारी रानू कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि मानमन गांव के मोहम्मद अरशद अंसारी के द्वारा अतिक्रमण बाद दायर किया गया था जिसके तहत दो अतिक्रमण कारी मोहम्मद फैयाज अंसारी तथा मोहम्मद डूहालू अंसारी शामिल है
अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई राजेश्वरी पांडे के निर्देश पर कटिहार से तीन दर्जन से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई थी बारसोई थाना के पुलिस अतिक्रमण खाली कराने के लिए तथा हल्का कर्मचारी अंचल अमीन के मौजूदगी में बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण कार्यों से मुक्त शांतिपूर्वक वातावरण में कराया गया.

कटिहार न्यूज़ डेस्क