×

Katihar अनाज वितरण में गड़बड़ी नहीं की जाएगी बर्दाश्त
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क  अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने फलका प्रखंड अंतर्गत सालेहपुर पंचायत के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकान का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पॉश मशीन से खाद्यान मिलान सहित भंडार खाद्यान की स्थिति के अलावा लाभुकों से खाद्यान वितरण को लेकर पूछताछ भी किया गया.

औचक निरीक्षण के दौरान एसडीओ ओमी ने जनवितरण प्रणाली बिक्रेता को सख्त हिदायत दिया कि खाद्यान वितरण में गड़बड़ी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिन डीलर के यहां खाद्यान सबंधित सूचना तालिका नहीं था उन्हें लगाने का निर्देश दिया. कई विक्रेताओं ने पॉश मशीन में आ रही सर्वर प्रॉब्लम के कारण अनाज वितरण में परेशानी और लाभुकों से विवाद होने की शिकायत किया गया. जबाब में सीडीओ ने सुधार कराने का आश्वासन दिया. साथ आनेवाली समस्याओं से भी अवगत हुए. घंटों तक पंचायत में एसडीओ द्वारा छापेमारी से पूरे प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के बीच हड़कंप व्याप्त रहा. एसडीओ ने सालेहपुर में चल रहे चार दिवारी निर्माण कार्य और पैक्स धान खरीदारी का भी जायजा लिया.

कटिहार न्यूज़ डेस्क