×

Kanpur  मां से समोसे मंगा छात्र ने लगाई फांसी, रावतपुर के नागेश्वर अपार्टमेंट का मामला
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  रावतपुर के नागेश्वर अपार्टमेंट में रहने वाले 11वीं के छात्र श्रेयांश उर्फ अंशु (16) ने  देर शाम पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना से कुछ घंटे पहले ही उसने मां को फोन कर समोसे मंगाए थे. पिता से कहा था कि जल्दी आओ आईस्क्रीम खाने चलेंगे. जब दंपति घर पहुंचे तो शव फंदे से लटकता मिला. पुलिस ने छात्र का मोबाइल कब्जे में लिया है.
अपार्टमेंट निवासी नवदीप मेडिकल उपकरणों के कारोबारी हैं. वहीं उनकी पत्नी संध्या एक प्राइवेट अस्पताल में ओटी टेक्नीशियन हैं. बेटा श्रेयांश वेल्फेयर मिशन पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था.  नवदीप और संध्या काम पर चले गए थे. फ्लैट में श्रेयांशु और पालतू कुत्ता शेरू था. देर शाम जब नवदीप और संध्या घर पहुंचे तो घंटी बजाने पर गेट नहीं खोला गया. अंदर से शेरू लगातार भौंक रहा था. इसपर नवदीप दरवाजे के ऊपर लगे कांच को तोड़कर अंदर दाखिल हुए. एक कमरे में श्रेयांश का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकता पाया. रावतपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

दो दिन पहले मंगाया था गंगाजल
पिता के अनुसार श्रेयांश धार्मिक प्रवृत्ति का था. दो दिन पहले ही उसने गंगाजल मंगवाया था. परिजनों के मुताबिक हाईस्कूल में वह अच्छे अंकों से पास हुआ था. कोई भी दबाव परिजनों की ओर से नहीं डाला जाता था. आत्महत्या का कारण परिजन नहीं बता सके हैं.
मोबाइल था बंद
पुलिस को कमरे में छात्र का मोबाइल मिला जो स्विच ऑफ था. जिसका पासवर्ड घरवालों को नहीं पता था. मोबाइल खोलने के लिए एक्सपर्ट टीम को लगाया गया है.


कानपूर न्यूज़ डेस्क