×

Kanpur  अजब-गजबहमीरपुर में आंख की मरीज को दे दिया इयर ड्रॉप, इन्फेक्शन से रोशनी पर संकट

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  हमीरपुर में अजब-गजब मामला सामने आया है. फार्मासिस्ट की लापरवाही ने महिला मरीज की रोशनी पर संकट खड़ा कर दिया है. जलन होने पर डॉक्टर को आंख दिखाने गई युवती को पीएचसी में आई ड्रॉप की जगह इयर ड्रॉप थमा दिया गया. इसके इस्तेमाल से उसकी आंखों में दिक्कत गई. न सिर्फ आंख में इंफेक्शन हो गया, बल्कि चेहरे व गले मंन सूजन भी आ गई है. गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए, उसे कानपुर या चित्रकूट जाकर दिखाने की सलाह दी गई.

भरुआ सुमेरपुर के विदोखर निवासी राजेश कुशवाहा की बेटी रोशनी को आंखों में लालिमा व जलन की शिकायत थी. वह भाई दीपक के साथ 10  को पीएचसी दिखाने गई. ओपीडी में डॉ डॉ.राहुल खरे ने दवा के साथ आई ड्रॉप भी लिखा. रोशनी के बड़े भाई अजय ने बताया कि जब वह फार्मासिस्ट के पास पहुंचे तो दवा के साथ आई ड्रॉप की जगह इयर ड्रॉप दे दिया गया. बहन ने शाम को आंखों में ड्रॉप डाला तो दिक्कत होने लगी. देखते ही देखते इंफेक्शन फैलने लगा और चेहरे पर सूजन आ गई. अगले दिन रोशनी की हालत बिगड़ी तो एंबुलेंस से लेकर पीएचसी पहुंचा. जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डॉ. राहुल खरे के मुताबिक फार्मासिस्ट ने भूलवश आई ड्रॉप की जगह इयर ड्रॉप पकड़ा दिया जिसकी वजह से युवती को ऐसी समस्या हुई है. लैब सहायक सालिकराम ने भी बताया कि फार्मासिस्ट की अनदेखी के चलते ऐसा होने की आशंका है. डिप्टी सीएमओ डॉ पुष्पेन्द्र ने गांव विदोखर पहुंच कर जांच की.

 

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क